सेंसेक्स टुडे (Sensex Open Today 11 June): मंगलवार यानि 11 जून को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Sensex Today) में मजबूती के साथ खुला. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 115.93 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,900.45 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 37.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,959.85 के स्तर पर खुला.
यह भी पढ़ें: Rupee Open Today 11 June: डॉलर के मुकाबले रुपये में उछाल, 20 पैसे की मजबूती से खुला भाव
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में हरे निशान में कारोबार
शुरुआती कारोबार में (9:25 PM) सेंसेक्स-निफ्टी में हरे निशान में कारोबार होते हुए देखा गया. फिलहाल सेंसेक्स में 45 प्वाइंट की बढ़त के साथ 39,830 के ऊपर कारोबार हो रहा है. वहीं निफ्टी में भी 11,900 के ऊपर कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: इंश्योरेंस (Insurance) है बेहद जरूरी, क्योंकि आपके साथ जुड़ी हैं कई जिंदगियां
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, कोल इंडिया, वेदांता, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, BPCL, HCL टेक, जी इंटरटेनमेंट, ONGC, ITC, JSW स्टील, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, NTPC, मारूति सुजूकी, सिप्ला और ग्रासिम में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: RBI ने जीरो बैलेंस अकाउंट होल्डर के लिए नियमों में दी बड़ी ढील, अब मिलेंगे चेक बुक समेत कई सुविधाएं
दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में इंडियाबुल्स हाउसिंग, यस बैंक, सन फार्मा, भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज लैब्स, ब्रिटानिया, अदानी पोर्ट्स, UPL और महिंद्रा एंड महिंद्रा में कमजोरी के साथ कारोबार हुआ.
HIGHLIGHTS
- 11 जून को सेंसेक्स 115.93 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,900.45 के स्तर पर खुला
- निफ्टी (Nifty) 37.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,959.85 के स्तर पर खुला
- शुरुआती कारोबार में इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, कोल इंडिया, वेदांता में मजबूती के साथ कारोबार