सेंसेक्स टुडे (Sensex Open Today 10 June): सोमवार यानि 10 जून को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Sensex Today) में मजबूती के साथ खुला. सोमवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 171.43 प्वाइंट के उछाल के साथ 39,787.33 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 64.25 प्वाइंट की तेजी के साथ 11,934.90 के स्तर पर खुला.
यह भी पढ़ें: Rupee Open Today: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती, 2 पैसे बढ़कर खुला भाव
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार तेजी
शुरुआती कारोबार में (9:25 PM) सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. फिलहाल सेंसेक्स में 300 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी के साथ 39,900 के ऊपर कारोबार हो रहा है. वहीं निफ्टी में भी 11,950 के ऊपर कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance): नॉमिनी को मिलती है आर्थिक सुरक्षा, जानें कैसे, पढ़ें पूरी खबर
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
सोमवार को शुरुआती कारोबार में यस बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, इंडसइंड बैंक, वेदांता, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, ब्रिटानिया, SBI, बजाज फाइनेंस, TCS, लार्सन, JSW स्टील, ICICI बैंक, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, आयशर मोटर्स, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, अदानी पोर्ट्स, ITC, बजाज ऑटो, HUL, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स और मारुतु सुजूकी में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में BPCL, IOC, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा, ONGC में कमजोरी के साथ कारोबार हुआ.
HIGHLIGHTS
- सोमवार को BSE सेंसेक्स 171.43 प्वाइंट के उछाल के साथ 39,787.33 के स्तर पर खुला
- NSE का निफ्टी (Nifty) 64.25 प्वाइंट की तेजी के साथ 11,934.90 के स्तर पर खुला
- फिलहाल सेंसेक्स में 300 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी के साथ 39,900 के ऊपर कारोबार