Advertisment

Sensex Today: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 प्वाइंट लुढ़का, निफ्टी भी लाल निशान में पहुंचा

Sensex Today: बुधवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 23.72 प्वाइंट की बढ़त के साथ 39,974.18 के स्तर पर खुला.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Sensex Today: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 प्वाइंट लुढ़का, निफ्टी भी लाल निशान में पहुंचा

सेंसेक्स (Sensex) 23.72 प्वाइंट बढ़कर खुला

Advertisment

सेंसेक्स टुडे (Sensex Open Today 12 June): बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Sensex Today) में सीमित दायरे का कारोबार होते हुए देखा गया. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 23.72 प्वाइंट की बढ़त के साथ 39,974.18 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 3.15 प्वाइंट की नरमी के साथ 11,962.45 के स्तर पर खुला.

यह भी पढ़ें: Rupee Open Today 12 June: डॉलर के मुकाबले रुपये में स्थिर कारोबार, 69.44 के स्तर पर खुला भाव

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में लाल निशान में कारोबार
शुरुआती कारोबार में (9:25 PM) सेंसेक्स-निफ्टी में लाल निशान में कारोबार होते हुए देखा गया. फिलहाल सेंसेक्स में 145 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 39,800 के करीब कारोबार हो रहा है. वहीं निफ्टी में भी 11,900 के करीब कारोबार हो रहा है.

यह भी पढ़ें: GST काउंसिल की बैठक 20 जून को, दरों में कमी की उम्मीद

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
बुधवार को शुरुआती कारोबार में एशियन पेंट्स, गेल, टाटा स्टील, JSW स्टील, रिलायंस, वेदांता, ITC, टेक महिंद्रा, BPCL, UPL, डॉ रेड्डीज लैब्स, NTPC, इंडसइंड बैंक और बजाज फिनसर्व में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया.

दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में इंडियाबुल्स हाउसिंग, यस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, एचसीएल टेक, भारती इंफ्राटेल, ONGC, जी इंटरटेनमेंट, TCS, ग्रासिम, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और HDFC में कमजोरी के साथ कारोबार हुआ.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price 12 June: आज के लिए पेट्रोल-डीजल के नई कीमतें जारी, जानें ताजा भाव

कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग के रिसर्च हेड डॉ रवि सिंह के मुताबिक निफ्टी में मजबूती की संभावना है. उनका कहना है कि निफ्टी में आज के कारोबार में 11,900-12,000 के दायरे में कारोबार की संभावना है.

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

HIGHLIGHTS

  • BSE सेंसेक्स (Sensex) 23.72 प्वाइंट की बढ़त के साथ 39,974.18 के स्तर पर खुला
  • NSE का निफ्टी (Nifty) 3.15 प्वाइंट की नरमी के साथ 11,962.45 के स्तर पर खुला
  • फिलहाल सेंसेक्स में 145 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 39,800 के करीब कारोबार
nifty sensex share market Indian Stock Market Share Market News Sensex Today sensex news Markets Today Bombay Stock exchange share market sensex national stock exchange Business News In Hindi Sensex Today 12 June
Advertisment
Advertisment