Sensex Open Today 6 June: गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Sensex Today) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. गुरुवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 52.89 प्वाइंट की मजबूती के साथ 40,136.43 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 18.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 12,039.80 के स्तर पर खुला.
यह भी पढ़ें: Rupee Open Today: क्रेडिट पॉलिसी से पहले रुपये में गिरावट, 14 पैसे कमजोर होकर खुला भाव
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में फिलहाल लाल निशान में कारोबार
शुरुआती कारोबार में (9:25 PM) सेंसेक्स-निफ्टी में लाल निशान के साथ कारोबार दर्ज किया गया. बैंक निफ्टी में करीब 120 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 31,470 के स्तर पर कारोबार करते हुए देखा गया. फिलहाल सेंसेक्स में 40,000 के ऊपर कारोबार हो रहा है. वहीं निफ्टी में भी 12,000 के ऊपर कारोबार दर्ज हो रहा है.
यह भी पढ़ें: नीरव मोदी की Rolls Royce और Porsche की हुई नीलामी, जानें कितने तक की लगी बोली
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
गुरुवार को शुरुआती कारोबार में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, IOC, एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, कोल इंडिया, आयशर मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, NTPC, BPCL, ONGC, टाटा स्टील, ब्रिटानिया, अदानी पोर्ट्स, सिप्ला, बजाज फिनसर्व और ITC में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: खुशखबरी, पेट्रोल-डीजल के दाम फिर कम हुए, फटाफट चेक करें नए रेट
दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में गेल, इंडियाबुल्स हाउसिंग, यस बैंक, जी इंटरटेनमेंट, इंडसइंड बैंक, SBI, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम, TCS, बजाज फाइनेंस, HCL टेक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस और विप्रो में कमजोरी के साथ कारोबार हुआ.
HIGHLIGHTS
- गुरुवार को BSE सेंसेक्स 52.89 प्वाइंट की मजबूती के साथ 40,136.43 के स्तर पर खुला
- निफ्टी (Nifty) 18.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 12,039.80 के स्तर पर खुला
- शुरुआती कारोबार में बैंक निफ्टी में करीब 120 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 31,470 के स्तर पर कारोबार