Sensex Open Today 26 June: बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Sensex Today) में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया गया है. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 55.81 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 39,379.13 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 28.3 प्वाइंट की नरमी के साथ 11,768.15 के स्तर पर खुला.
यह भी पढ़ें: Rupee Open Today: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ सस्ता, 6 पैसे गिरकर खुला भाव
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में निचले स्तर से रिकवरी
शुरुआती कारोबार में (9:25 PM) सेंसेक्स-निफ्टी में निचले स्तर से रिकवरी देखी गई. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 40 प्वाइंट से ज्यादा की रिकवरी के साथ 39,450 के ऊपर कारोबार हो रहा है. वहीं निफ्टी में 11,800 के करीब कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Gold-Silver Price Today: ऊपरी भाव पर सोने-चांदी में आज क्या करें, क्या है Experts की राय, पढ़ें पूरी खबर
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
बुधवार को शुरुआती कारोबार में NTPC, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, लार्सन, वेदांता, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सिप्ला, आयशर मोटर्स, भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, ग्रासिम और अदानी पोर्ट्स में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया.
दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में BPCL, इंडियाबुल्स हाउसिंग, HDFC, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, IOC, जेएसडब्ल्यू स्टील, ब्रिटानिया, जी इंटरटेनमेंट, कोटक महिंद्रा, ITC, टाटा स्टील, बजाज ऑटो और इंडसइंड बैंक में कमजोरी के साथ कारोबार हुआ.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price 26 June: घर से निकलने से पहले जान लें किस भाव पर मिल रहा है पेट्रोल-डीजल
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- BSE सेंसेक्स 55.81 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 39,379.13 के स्तर पर खुला
- निफ्टी (Nifty) 28.3 प्वाइंट की नरमी के साथ 11,768.15 के स्तर पर खुला
- शुरुआती कारोबार में NTPC, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, सन फार्मा में हरे निशान में कारोबार