Share Market: शेयर बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स 64 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला, निफ्टी 11,150 के पार

Share Market: गुरुवार को BSE सेंसेक्स 64.25 प्वाइंट की बढ़त के साथ 37,179.13 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 23.35 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,180.35 के स्तर पर खुला.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Share Market: शेयर बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स 64 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला, निफ्टी 11,150 के पार

फाइल फोटो

Advertisment

Share Market: गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Sensex Today) हल्की बढ़त के साथ खुले. गुरुवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 64.25 प्वाइंट की बढ़त के साथ 37,179.13 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 23.35 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,180.35 के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 100 शेयरों वाले स्मॉलकैप इंडेक्स और मिडकैप इंडेक्स में फिलहाल लाल निशान में कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Check Rupee Update: गुरुवार को रुपया हल्की बढ़त के साथ खुला, 70.27 के स्तर पर भाव

सेंसेक्स-निफ्टी में दायरे में कारोबार
गुरुवार को शुरुआती कारोबार में करीब 9.25 बजे सेंसेक्स (Equity Market) और निफ्टी में दायरे में कारोबार दर्ज किया गया. शुरुआती कारोबार में आई हल्की बढ़त बाद में थम गई. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 21 प्वाइंट की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं निफ्टी में 11,150 के ऊपर कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: देश से अप्रैल के दौरान ऑयल का इंपोर्ट बढ़ा, एक्सपोर्ट में भी बढ़ोतरी

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
गुरुवार को शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, यस बैंक, UPL, वेदांता, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, अदानी पोर्ट्स, हिंडाल्को, जी इंटरटेनमेंट, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, HUL, विप्रो, NTPC, एशियन पेंट्स, रिलायंस, भारती इंफ्राटेल और आईसीआईसीआई बैंक में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: आज किस भाव पर मिल रहा है पेट्रोल-डीजल, अमेरिका में कच्चे तेल का स्टॉक बढ़ा

दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में इंडियाबुल्स हाउसिंग, IOC, BPCL, सन फार्मा, सिप्ला, कोटक महिंद्रा, आयशर मोटर्स, लार्सन, ITC, कोल इंडिया, HDFC और इंडसइंड बैंक में कमजोरी के साथ कारोबार हुआ.

HIGHLIGHTS

  • सेंसेक्स 64.25 प्वाइंट की बढ़त के साथ 37,179.13 के स्तर पर खुला
  • निफ्टी 23.35 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,180.35 के स्तर पर खुला
  • स्मॉलकैप इंडेक्स और मिडकैप इंडेक्स में लाल निशान में कारोबार 
nifty sensex share market Market midcap Sensex Today Markets Today Equity Market Sensex Bse Index Smallcap bse live bse midcap bse large cap nse large cap index
Advertisment
Advertisment
Advertisment