Sensex Open Today 20 June: गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Sensex Today) में कमजोरी के साथ खुला है. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 69.78 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 39,042.96 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 37.8 प्वाइंट की नरमी के साथ 11,653.65 के स्तर पर खुला.
यह भी पढ़ें: Rupee Open Today: डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे मजबूती के साथ खुला, US फेड ने ब्याज दरें स्थिर रखीं
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में करीब 130 प्वाइंट की कमजोरी
शुरुआती कारोबार में (9:25 PM) सेंसेक्स-निफ्टी में कमजोरी के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 130 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 38,980 के करीब कारोबार हो रहा है. वहीं निफ्टी में में 11,650 के करीब कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: अपोलो म्यूनिख हेल्थ इंश्योरेंस में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी एचडीएफसी (HDFC Ltd)
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
गुरुवार को शुरुआती कारोबार में विप्रो, UPL, TCS, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, अदानी पोर्ट्स, ब्रिटानिया, जी इंटरटेनमेंट, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, HUL, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, मारुति सुजूकी, डॉ रेड्डीज लैब्स, HCL टेक, SBI, ग्रासिम और महिंद्रा एंड महिंद्रा में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: कंगाल पाकिस्तान को शर्तों के साथ कर्ज दे IMF, अमेरिका की कड़ी प्रतिक्रिया
दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में इंडियाबुल्स हाउसिंग, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, वेदांता, IOC, BPCL, भारती एयरटेल, लार्सन, कोल इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, रिलायंस, कोटक महिंद्रा, ONGC, आयशर मोटर्स और भारती एयरटेल में मजबूती के साथ कारोबार हुआ.
यह भी पढ़ें: फिर शुरू हुई एयर इंडिया (Air India) की बिक्री की तैयारी, नया प्रस्ताव तैयार कर रहा वित्त मंत्रालय
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- BSE सेंसेक्स 69.78 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 39,042.96 के स्तर पर खुला
- NSE का निफ्टी 37.8 प्वाइंट की नरमी के साथ 11,653.65 के स्तर पर खुला
- फिलहाल सेंसेक्स में 130 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 38,980 के करीब कारोबार