Sensex Open Today 13 June: गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Sensex Today) में हल्की कमजोरी के साथ खुला. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 77.46 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 39,679.35 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 32.3 प्वाइंट की नरमी के साथ 11,873.90 के स्तर पर खुला.
यह भी पढ़ें: Rupee Open Today 13 June: डॉलर के मुकाबले रुपये में स्थिरता का रुख, आगे मजबूती के आसार
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में लाल निशान में कारोबार
शुरुआती कारोबार में (9:25 PM) सेंसेक्स-निफ्टी में लाल निशान में कारोबार होते हुए देखा गया. फिलहाल सेंसेक्स में 70 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 39,700 के करीब कारोबार हो रहा है. वहीं निफ्टी में भी 11,900 के नीचे कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price 13 June: पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर से कटौती, चेक करें आज के नए भाव
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
गुरुवार को शुरुआती कारोबार में यस बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, इंफोसिस, जी इंटरटेनमेंट, ONGC, ब्रिटानिया, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, ग्रासिम, हीरो मोटोकॉर्प, भारती इंफ्राटेल, वेदांता, UPL, बजाज ऑटो, HUL, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को, NTPC और अदानी पोर्ट्स में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया गया.
दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में BPCL, एशियन पेंट्स, SBI, कोल इंडिया, एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, सिप्ला, IOC, बजाज फाइनेंस, टाइटन कंपनी, सन फार्मा, लार्सन, बजाज फिनसर्व और रिलायंस में मजबूती के साथ कारोबार हुआ.
यह भी पढ़ें: करोड़पति (Crorepati) बनने के लिए इन योजनाओं में लगाएं पैसा, जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स 77.46 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 39,679.35 के स्तर पर खुला
- निफ्टी (Nifty) 32.3 प्वाइंट की नरमी के साथ 11,873.90 के स्तर पर खुला
- फिलहाल सेंसेक्स में 70 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 39,700 के करीब कारोबार