Share Market: गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Sensex Today) हल्की रिकवरी के साथ खुले. गुरुवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 78.23 प्वाइंट की हल्की बढ़त के साथ 39,580.28 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 4.2 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,865.30 के स्तर पर खुला. बुधवार को सेंसेक्स 247.68 प्वाइंट गिरकर 39,502.05 और निफ्टी 67.65 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 11,861.10 के स्तर पर बंद हुआ था.
यह भी पढ़ें: Rupee Open Today 30 May: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे मजबूत हुआ Rupee
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में हरे निशान में कारोबार
शुरुआती कारोबार में (9:25 PM) सेंसेक्स-निफ्टी में हरे निशान में कारोबार दर्ज किया गया. बैंक निफ्टी में करीब 5 प्वाइंट की मामूली नरमी के साथ 31,290 के स्तर पर कारोबार करते हुए देखा गया. फिलहाल सेंसेक्स में 39,550 के करीब कारोबार हो रहा है. निफ्टी के 100 शेयरों वाले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हरे निशान में कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY): HDFC ने सब्सिडी के रूप में 2,300 करोड़ रुपये बांटे
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
गुरुवार को शुरुआती कारोबार में बजाज ऑटो, BPCL, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, NTPC, भारती एयरटेल, TCS, कोल इंडिया, HCL टेक, टेक महिंद्रा, गेल, UPL, इंडसइंड बैंक, रिलायंस, टाटा मोटर्स, विप्रो, बजाज फाइनेंस और ब्रिटानिया में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया.
दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में हिंडाल्को, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ONGC, वेदांता, ग्रासिम, सिप्ला, सन फार्मा, HDFC, भारती इंफ्राटेल, मारुति सुजूकी, जी इंटरटेनमेंट, हीरो मोटोकॉर्प में कमजोरी के साथ कारोबार हुआ.
HIGHLIGHTS
- गुरुवार को सेंसेक्स 78.23 प्वाइंट बढ़कर 39,580.28 के स्तर पर खुला
- निफ्टी (Nifty) 4.2 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,865.30 के स्तर पर खुला
- बैंक निफ्टी में करीब 5 प्वाइंट की नरमी के साथ 31,290 के स्तर पर कारोबार