Closing Bell 18 Aug 2020: मंगलवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में जोरदार तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. मंगलवार (18 अगस्त 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 477.54 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,528.32 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 138.25 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,385.35 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आज है जन्मदिन, PM समेत दिग्गज नेताओं ने दी शुभकामनाएं
आज सुबह शुरुआती कारोबार में 33.92 प्वाइंट की बढ़त के साथ खुला था सेंसेक्स
मंगलवार (18 अगस्त 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 33.92 प्वाइंट की बढ़त के साथ 38,084.70 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 12.7 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,259.80 के भाव पर खुला था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
मंगलवार (18 अगस्त 2020) को कारोबार के अंत में अशोक लीलेंड, चोलामंडलम, अडानी इंटरप्राइजेज, डीएलएफ, ग्रासिम, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, मैक्स फाइनेंशियल, सेल, इंटरग्लोब एविएशन, रेमको सीमेंट्स, बर्जर पेंट्स, एलएंडटी फाइनेंस, एसीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, यूनाइटेड ब्रेवरीज, अंबुजा सीमेंट्स, एसआरएफ, एसीसी, कोटक महिंद्रा, एक्साइड इंडस्ट्रीज, उज्जीवन फाइनेंशियल, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, जी इंटरटेनमेंट, पीवीआर, एचडीएफसी बैंक, गोदरेज प्रॉपर्टीज, टाइटन कंपनी, इंडियाबुल्स हाउसिंग और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: संचार विभाग ने सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स को सिक्योरिटी ऑडिट करने का आदेश दिया
वहीं दूसरी ओर ल्युपिन, टोरेंट पावर, वोडाफोन आइडिया, बीपीसीएल, पेज इंडस्ट्रीज, सिप्ला, टेक महिंद्रा, अपोलो टायर्स, गेल, वेदांता, पीरामल इंटरप्राइजेज, बजाज ऑटो, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, टाटा पावर, बोस, आईओसी, आरबीएल बैंक, एचपीसीएल, सन फार्मा, अपोलो हास्पिटल, अडानी पोर्ट्स, हीरो मोटोकॉर्प और मदरसन सुमी लाल निशान में बंद हुए.
यह भी पढ़ें: Elon Musk दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति बने, मुकेश अंबानी दो पायदान नीचे पहुंचे
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)