Advertisment

RBI की मौद्रिक नीति घोषणा से पहले सेंसेक्स में 100 अंक से अधिक की तेजी

Sensex Open Today 6th Feb 2020: बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 125.32 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 41,267.98 अंक पर चल रहा था.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
RBI की मौद्रिक नीति घोषणा से पहले सेंसेक्स में 100 अंक से अधिक की तेजी

Sensex Open Today 6th Feb 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Sensex Open Today 6th Feb 2020: रिजर्व बैंक (Reserve Bank) की मौद्रिक नीति समीक्षा (RBI Credit Policy) बैठक के नतीजों की घोषणा से पहले वैश्विक बाजारों के मजबूत संकेतों के दम पर बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 100 अंक से अधिक की तेजी रही. बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 125.32 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 41,267.98 अंक पर चल रहा था. इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 46.20 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,135.35 अंक पर चल रहा था.

यह भी पढ़ें: RBI Credit Policy 2020: आज है क्रेडिट पॉलिसी, जानिए आपके जीवन पर क्या पड़ेगा असर

बीते सत्र में सेंसेक्स, निफ्टी मजबूती के साथ हुए थे बंद
इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 0.87 प्रतिशत की बढ़त लेकर 41,142.66 अंक पर और निफ्टी 0.91 प्रतिशत की मजबूती लेकर 12,089.15 अंक पर बंद हुआ था. प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने 248.94 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की. घरेलू संस्थागत निवेशक भी 262.75 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार रहे. कारोबारियों के अनुसार, रिजर्व बैंक इस बार नीतिगत दरों को यथावत रख सकता है तथा आर्थिक वृद्धि को समर्थन देने के लिये नीतिगत रुख को उदार बनाये रख सकता है.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PMKMY): हरियाणा ने मारी बाजी, सबसे ज्यादा हुए पंजीकरण

इसके अलावा वैश्विक बाजारों की तेजी ने घरेलू बाजारों की मदद की. एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, हांग कांग का हैंग सेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कोस्पी बढ़त में चल रहा था. बुधवार को वाल स्ट्रीट भी तेजी में बंद हुआ था. इस बीच ब्रेंट क्रूड का वायदा 1.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 56.19 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था.

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
गुरुवार (6 फरवरी) को शुरुआती कारोबार में जी इंटरटेनमेंट, यस बैंक, भारती एयरटेल, HCL टेक, जेएसडब्ल्यू स्टील, IOC, बजाज ऑटो, अदानी पोर्ट्स, हीरो मोटोकॉर्प, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एक्सिस बैंक, विप्रो, गेल और टेक महिंद्रा में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में टाटा मोटर्स, टाइटन कंपनी, हिंडाल्को, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा, HDFC, इंडसइंड बैंक, ICICI बैंक, एशियन पेंट्स, HDFC बैंक, UPL, ग्रासिम, बजाज फिनसर्व और रिलायंस इंडस्ट्रीज में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है. (इनपुट भाषा)

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: क्या आज सस्ते होंगे सोना और चांदी, जानिए दिग्गज जानकारों का नजरिया

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

share market Sensex Today RBI Credit Policy Sensex Nifty Equity Market
Advertisment
Advertisment
Advertisment