Advertisment

रिकॉर्ड ऊंचाई पर सेंसेक्स में मुनाफावसूली, देखें शेयर बाजार की टॉप 3 ट्रेडिंग कॉल्स

Sensex Open Today 20 Jan 2020: सोमवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 317.63 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 42,263 के स्तर पर खुला.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
रिकॉर्ड ऊंचाई पर सेंसेक्स में मुनाफावसूली, देखें शेयर बाजार की टॉप 3 ट्रेडिंग कॉल्स

Sensex Open Today 20 Jan 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Sensex Open Today 20 Jan 2020: शेयर बाजार में रिकॉर्ड ऊंचाई पर मुनाफावसूली हावी होने से कीमतों में हल्की गिरावट देखी जा रही है. सोमवार (20 जनवरी 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 317.63 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 42,263 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 78.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 12,430.50 के स्तर पर खुला है. सेंसेक्स और निफ्टी ने आज नई ऊंचाई क्रमश: 42,273.87 और 12,430.50 के स्तर को छू लिया. बता दें कि गुरुवार को सेंसेक्स पहली बार 42,000 के पार चला गया था.

यह भी पढ़ें: Rupee Open Today: रुपये में आज नरमी के साथ कारोबार की आशंका, जानिए बेहतरीन ट्रेडिंग टिप्स

सेंसेक्स में लाल निशान में कारोबार
शुरुआती कारोबार में (10 AM) सेंसेक्स में लाल निशान में कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. सेंसेक्स में फिलहाल करीब 40 प्वाइंट और निफ्टी में करीब 20 प्वाइंट की नरमी के साथ कारोबार हो रहा है. निफ्टी के स्मॉलकैप और मिडकैप में भी लाल निशान में कारोबार दर्ज किया जा रहा है. सेंसेक्स फिलहाल 42,000 के नीचे कारोबार कर रहा है.

यह भी पढ़ें: Budget 2020: आम आदमी को बजट समझाने के लिए मोदी सरकार की ये है योजना

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
सोमवार (20 जनवरी) को शुरुआती कारोबार में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, यस बैंक, डॉ रेड्डीज लैब्स, HDFC, कोल इंडिया, ONGC, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन, टेक महिंद्रा, ICICI बैंक, आयशर मोटर्स, टाटा स्टील और ब्रिटानिया में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में IOC, जी इंटरटेनमेंट, HCL टेक, सन फार्मा, TCS, रिलायंस, विप्रो, UPL, अदानी पोर्ट्स, वेदांता, HDFC बैंक और गेल में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today 20 Jan: सोने-चांदी में आज आ सकती है तेजी, जानिए जानकारों की राय

केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक बजट में सरकार कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकती हैं जिसको लेकर मार्केट आशान्वित है. यही वजह है कि मार्केट में तेजी देखी जा रही है. हालांकि उनका कहना है कि कच्चे तेल में तेजी और घरेलू बाजार में अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर सरकार के सामने कई चुनौतियां है जिसकी वजह से शेयर बाजार में ज्यादा तेजी के आसार कम लग रहे हैं.

इंट्राडे के लिए केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) की टॉप 3 ट्रेडिंग कॉल्स

  1. BUY ITC Fut 241 SL 239 TGT 245
  2. BUY ASIAN PAINT Fut 1840 SL 1825 TGT 1860
  3. BUY AMARA RAJA BATTERIES Fut 780 SL 776 TGT 786

यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today 20 Jan 2020: 5 दिन में 72 पैसे सस्ता हो गया पेट्रोल, देखें पूरी लिस्ट

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Source : News Nation Bureau

Sensex Open Today Sensex Bse Free Equity Trading Calls Live Sensex Index Live Nifty Maket
Advertisment
Advertisment
Advertisment