Sensex Today 2 Aug: कमजोर विदेशी संकेतों और घरेलू कारकों से घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा. शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा का गोता लगाते हुए 36,607 तक लुढ़क गया. निफ्टी भी 130 अंक लुढ़क कर 10,848.95 पर आ गया. अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मोर्चे पर फिर खटास आ जाने से एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट देखी जा रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर चीनी वस्तुओं के आयात पर नया शुल्क लगाने की चेतावनी दी है.
यह भी पढ़ें: अरे ये क्या, देश के इस बड़े बिजनेस मैन ने ली सिर्फ 1 रुपये सैलरी
अमेरिका-चीन में ट्रेड वॉर से बाजार लुढ़का
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव को लेकर शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि भारतीय शेयर बाजार में बाद में थोड़ी रिकवरी दर्ज की गई है. पूर्वाह्न् 11.17 बजे में सेंसेक्स 295.57 अंकों यानी 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 36,722.75 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 94.85 अंकों यानी 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 10,885.15 पर कारोबार कर रहा था.
यह भी पढ़ें: चीन के सामानों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर कसा शिकंजा
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 98.21 अंक की कमजोरी के साथ 37,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 36,920.11 पर खुला और कारोबार के दौरान 410 अंक लुढ़क कर 36,607.41 पर आ गया. पिछले सत्र में सेंसेक्स 37,018.32 पर बंद हुआ था.
यह भी पढ़ें: इनकम टैक्स विभाग ने शुरू की बड़ी सुविधा, कुछ ही मिनट में फाइल कर लेंगे ITR
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी करीब 50 अंकों की कमजोरी के साथ 10,930.30 पर खुला और 10,935.35 तक उछला, लेकिन जल्द ही 131 अंकों का गोता लगाते हुए 10,848.95 पर आ गया. पिछले सत्र में निफ्टी 10,980 के स्तर पर बंद हुआ था. (इनपुट IANS)
HIGHLIGHTS
- BSE सेंसेक्स 98.21 अंक की कमजोरी के साथ 36,920.11 के स्तर पर खुला
- NSE का निफ्टी भी करीब 50 अंकों की कमजोरी के साथ 10,930.30 पर खुला
- कारोबार के दौरान सेंसेक्स 410 अंक लुढ़ककर 36,607.41 पर आ गया