Advertisment

रियल्टी और ऑटो शेयरों की बिक्री के बाद सेंसेक्स 111 अंक गिरा

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 111.20 अंकों की गिरावट के साथ 36,050.44 पर और निफ्टी 16.35 अंकों की गिरावट के साथ 11,069.65 पर बंद हुआ।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
रियल्टी और ऑटो शेयरों की बिक्री के बाद सेंसेक्स 111 अंक गिरा

शेयर मार्केट (फाइल)

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 111.20 अंकों की गिरावट के साथ 36,050.44 पर और निफ्टी 16.35 अंकों की गिरावट के साथ 11,069.65 पर बंद हुआ।

Advertisment

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 46.75 अंकों की तेजी के साथ 36208.39 पर खुला और 111.20 अंकों या 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 36,050.44 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,247.02 के ऊपरी और 35,823.35 के निचले स्तर को छुआ।

वहीं, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 134.64 अंकों की गिरावट के साथ 17,841.19 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 132.81 अंकों की गिरावट के साथ 19,342.18 पर बंद हुआ।

और पढ़ें: रघुराम राजन ने कहा, विकास दर में गिरावट की वजह नोटबंदी, देर से लागू करना चाहिए था GST

Advertisment

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 9.6 अंकों की तेजी के साथ 11,095.60 पर खुला और 16.35 अंकों या 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 11,069.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,095.60 के ऊपरी और 11,009.20 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से दो सेक्टरों धातु (0.84 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.38 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में शामिल रहे - रियल्टी (1.52 फीसदी), वाहन (1.18 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.13 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.13 फीसदी) और बिजली (1.12 फीसदी)।

Advertisment

और पढ़ें: बजट से पहले सरकार को राहत, दो महीने की लगातार गिरावट के बाद दिसंबर में बढ़ा GST कलेक्शन

Source : News Nation Bureau

sensex auto stocks Selling realty stocks 111 points down stocks
Advertisment
Advertisment