Advertisment

शेयर बाजार की हफ्ते के पहले दिन अच्‍छी शुरुआत, सेंसेक्‍स 299 अंक बढ़ा

Stock Market में सोमवार सुबह तेज गिरावट के बाद अंतिम सत्र में अच्‍छी तेजी दर्ज हुई. इसके चलते सेंसेक्‍स सेंसेक्स 299 अंक चढ़कर 36,526 के स्तर पर बंद हुआ.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
शेयर बाजार की हफ्ते के पहले दिन अच्‍छी शुरुआत, सेंसेक्‍स 299 अंक बढ़ा

Stock Market (फाइल फोटो)

Advertisment

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 299.00 अंकों की तेजी के साथ 36,526.14 पर और निफ्टी 77.85 अंकों की तेजी के साथ 11,008.30 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 47.11 अंकों की तेजी के साथ 36,274.25 पर खुला और 299.00 अंकों या 0.83 फीसदी तेजी के साथ 36,526.14 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,616.64 के ऊपरी स्तर और 35,960.65 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में तेजी और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 77.54 अंकों की तेजी के साथ 14,840.74 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 35.45 अंकों की गिरावट के साथ 14,395.23 पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.45 अंकों की तेजी के साथ 10,930.90 पर खुला और 77.85 अंकों या 0.71 फीसदी तेजी के साथ 11,008.30 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,035.65 के ऊपरी और 10,821.55 के निचले स्तर को छुआ.

और पढ़े : Bank से ज्‍यादा सुरक्षित होता है Post Office में जमा पैसा, जान लें नियम

बीएसई के 19 में से 11 सेक्टरों में तेजी रही. दूरसंचार प्रौद्योगिकी (1.75 फीसदी), प्रौद्योगिकी (2.02 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (1.64 फीसदी), धातु (1.36 फीसदी) और वित्त (1.22 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे -रियल्टी (1.44 फीसदी), ऊर्जा (1.34 फीसदी), दूरसंचार (1.30 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुएं (0.77 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.67 फीसदी).

 

Source : News Nation Bureau

Stock market nifty sensex icici bank Infosys YES BANK HDFC Bank tcs HDFC points
Advertisment
Advertisment