Closing Bell 14 Sep 2020: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को शुरुआती तेजी के बाद कारोबार के अंत में शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. सोमवार यानि 14 सितंबर 2020 को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 97.92 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,756.63 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 24.40 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,440.05 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: 9 फीसदी लुढ़क सकती है भारत की अर्थव्यवस्था, इस इंटरनेशनल एजेंसी ने जताया अनुमान
आज सुबह शुरुआती कारोबार में 218.96 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला सेंसेक्स
आज सुबह शुरुआती कारोबार में शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 218.96 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,073.51 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 75.7 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,540.15 के भाव पर खुला था.
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
सोमवार (14 सितंबर 2020) को कारोबार के अंत में इंडियाबुल्स हाउसिंग, बंधन बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, बीपीसीएल, एसबीआई, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, ग्रासिम, भेल, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा, हिंडाल्को, वेदांता, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान युनिलीवर, लार्सन, एचपीसीएल, अडानी इंटरप्राइजेज, ब्रिटानिया, टोरेंट फार्मा, जी इंटरटेनमेंट, एमआरएफ, मारूति सुजूकी, आरबीएल बैंक, रिलायंस, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, पीरामल इंटरप्राइजेज, यूनाइटेड ब्रेवरीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और अरोबिंदो फार्मा गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: अगस्त के दौरान बढ़ी महंगाई, थोक महंगाई दर बढ़कर 0.16 प्रतिशत पर पहुंची
वहीं दूसरी ओर एचसीएल टेक, अशोक लीलेंड, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, टीसीएस, वोल्टास, भारत इलेक्ट्रिक, बाटा इंडिया, पीवीआर, विप्रो, वोडाफोन आइडिया, मैक्स फाइनेंशियल, मदरसनसुमी, एस्कॉर्ट्स, जिंदल स्टील, एसीसी, क्यूमिंस, चोलामंडलम, टेक महिंद्रा, टाटा केमिकल्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, एसआरएफ, माइंडट्री, फेडरल बैंक और पेज इंडस्ट्रीज मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: नौ लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण वाली दूसरी कंपनी बनी TCS
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)