Share Market Latest News Today: गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान के साथ बंद हुए. बीएसई के सेंसेक्स में 443.19 अंकों की 0.86 फीसदी बढ़त रही है. सेंसेक्स आज 52,265.72 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी कारोबार के अंत में 143.35 अंकों की 0.93 फीसदी बढ़त के साथ रहा. निफ्टी 15,556.65 के स्तर पर बंद हुआ. बीते बुधवार को बाजार में सुस्ती छाई रही थी वहीं आज के कारोबार में अच्छी खरीददारी रही.
प्री- ओपन में दिखने लगी मजबूती
आज प्री- ओपन सेशन में ही शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार करने लगा था. जहां सेशन शुरू होने के पहले ही सेंसेक्ट 150 अंको की मजबूती के साथ दिख रहा था वहीं निफ्टी भी 40 अंको की बढ़त के साथ रहा. शाम होते- होते कारोबार के अंत में सेंसेक्स 443 अंकों की बढ़त के साथ रहा. वहीं निफ्टी भी 143 अंकों के मजबूती में आ गया.
इन शेयरों में रही खरीददारी
कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन बैंकिग, ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी के शेयरों में अच्छी खरीददारी रही. वहीं एनर्जी, ऑयल और गैस सेक्टर सुस्त रहे. मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी बढ़त रही .बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयर आज हरे निशान के साथ बंद हुए हैं. वहीं 50 शेयरों वाले निफ्टी के 45 शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए.
आज के कारोबार में मारुति के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी रही. मारुति के शेयर्स में आज 6.83 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ेंः कल तक ही गोल्ड में निवेश का मौका, SBI ने गिनवाए स्कीम के फायदे
बीते दिन ऐसा रहा बाजार का हाल
बीते बुधवार को शेयर बाजार सुस्त रहा था. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान के साथ बंद हुए थे. सेंसेक्स में 709.54 अंको की 1.35 फीसदी गिरावट के बाद 51,822.53 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी में भी 225.50 अंकों की 1.44 फीसदी गिरावट रही थी जिसके बाद निफ्टी भी 15,413.30 के स्तर पर लुढ़क के बंद हुआ था.
HIGHLIGHTS
- मारुति के शेयर्स में आज 6.83 फीसदी का उछाल दर्ज
- निफ्टी कारोबार के अंत में 143 अंकों की मजबूती में रहा
- बीते बुधवार सेंसेक्स- निफ्टी लाल निशान के साथ हुए थे बंद