Share Market Latest Update: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में रौनक छायी रही. सेंसेक्स आज अच्छी बढ़त के साथ 56 हजार के पार के स्तर पर दर्ज हुआ है. बीएसई का सेंसेक्स कारोबार के अंत में 390.28 अंक की 0.70 फीसदी बढ़त के साथ 56,072.23 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 114.20 अंक की 0.69 फीसदी बढ़त के साथ 16719.85 के स्तर पर बंद हुआ है. कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स और निफ्टी में 7 हफ्तों के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ है.
इस सप्ताह निवेशकों को हुआ इतना फायदा
घरेलू बाजार में लगातार छठे दिन तेजी रही. इसी के साथ पूरे सप्ताह निवेशकों की पूंजी में करीब 10 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जहां बीते 6 कारोबारी सत्र में बीएसई के सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 9,76,749.78 करोड़ रुपये रहा था, वहीं आज शुक्रवार को सेंसेक्स में लिस्टेड इन्हीं कंपनियों का मार्केट कैप 2,60,93,602.82 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है. यानि निवेशकों की संपत्ति में एक हफ्ते के दौरान 10,27,622.17 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः देश की अर्थव्यवस्था पर बोले आरबीआई गवर्नर, वैश्विक स्थिति गंभीर लेकिन भारत की नहीं
आज बैंकिंग, फाइनेंस शेयरों में रही अच्छी खरीददारी
आज के कारोबारी सत्र में बैंकिंग, फाइनेंस शेयरों में अच्छी खदीददारी दर्ज की गई इसके साथ ही ऑटो, रियल्टी और एफएमजी शेयर भी बढ़त में नजर आए. दूसरी ओर आईटी, एनर्जी, फार्मा शेयरों पर आज दबाव का माहौल रहा. बता दें बीते गुरुवार को भी शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था. बीएसई का सेंसेक्स 284.42 अंक की 0.51 फीसदी बढ़त के साथ 55,681.95 के स्तर पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी में 84.40 अंक की 0.51 फीसदी बढ़त के बाद 16,605.25 के स्तर पर बंद हुआ था.
HIGHLIGHTS
- बैंकिंग, फाइनेंस शेयरों में रही आज अच्छी खरीददारी हुई दर्ज
- निफ्टी 114.20 अंक की बढ़त के साथ 16719.85 स्तर पर बंद