Sensex Open Today 13 March 2020: कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भी देखने को मिल रहा है. एशियाई शेयर बाजारों में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. HANG SENG में 3 साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. एशियाई शेयर बाजारों के साथ भारतीय शेयर बाजार में भी आज भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 3,150 प्वाइंट और निफ्टी में 950 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है.
यह भी पढ़ें: Rupee Open Today 13 March 2020: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया आज भी लुढ़का
1,564 प्वाइंट गिरकर खुला सेंसेक्स
शुक्रवार (12 मार्च 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,564.01 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 31,214.13 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 482.55 प्वाइंट की गिरावट के साथ 9,107.60 के स्तर पर खुला है.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने-चांदी में आज फिर गिरावट की आशंका, देखें बेहतरीन Trading Calls
गुरुवार को 2,919.26 प्वाइंट लुढ़ककर बंद हुआ था सेंसेक्स
गुरुवार (12 मार्च 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 2,919.26 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 32,778.14 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) भी 825.30 प्वाइंट की गिरावट के साथ 9,633.10 के स्तर पर बंद हुआ था. गुरुवार को सेंसेक्स और बैंक निफ्टी 2 साल के निचले स्तर पर पहुंच गए थे. मिडकैप इंडेक्स 39 महीने के निचले स्तर तक लुढ़क गया था.
गुरुवार को शेयर बाजार में अंकों में अबतक की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली. अमेरिकी शेयर बाजारों में 33 साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. गुरुवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया.
यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today: आज फिर सस्ता हो गया पेट्रोल-डीजल, लगातार दूसरे दिन कीमतों में गिरावट
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)