Share Market Fall: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार धड़ाम हो गया. निफ्टी और सेंसेक्स में भारी बिकवाली देखने को मिली. सुबह सारे इंडेक्स हरे निशान पर खुले, लेकिन कुछ ही घंटों बाद बाजार लाल निशान के अंदर काम करते दिखे. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में ज्यादा बिकवाली का दबाव देखने को मिला. निफ्टी और बीएसई के अधिकांश शेयर लाल निशान में बंद हुए. कारोबार के आखिरी घंटे में सेंसेक्स 1053.10 अंक यानी 1.47 फीसदी की गिरावट के साथ 70, 370.55 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 330.15 यानी 1.35 फीसदी टूटकर 21241.65 के स्तर पर बंद हुआ. इसी के साथ निवेशकों के 8 लाख करोड़ रुपये डूब गए. बाजार में भारी बिकवाली से निवेशकों में निराशा का भाव है.
बैकिंग, रियल्टी पीएसई और मेटल शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली. सबसे ज्यादा असर बैकिंग सेक्टर में दिखा. इसके अलावा एनर्जी, इंफ्रा, एएफएमसीजी और ऑटो शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में ज्यादा बिकवाली का दबाव दिखा. मिडकैप इंडेक्स 3 फीसदी गिरकर बंद हुआ. पिछले 1 महीने की सबसे बड़ी गिरावट मिडकैप में देखने को मिली.
ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयरों में भारी गिरावट
सोनी और ज़ी एंटरटेनमेंट के बीच मर्ज की डील टूटने से निवेशकों को तगड़ा झटका है. जी एंटरटेनमेंट के शेयर धाराशाही होकर 208.60 रुपये तक आ गए. इतना ही नहीं जैसे जैसे वक्त बीतता रहा वैसे कंपनी के शेयरों में गिरावट बढ़ती गई.
Source : News Nation Bureau