Closing Bell 8 July 2020: बुधवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया गया. बुधवार (8 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 345.51 प्वाइंट की गिरावट के साथ 36,329.01 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 93.90 प्वाइंट की गिरावट के साथ 10,705.75 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: आरोग्य संजीवनी पॉलिसी के तहत अब कंपनियां दे सकेंगी 5 लाख से अधिक का इंश्योरेंस कवर
आज सुबह शुरुआती कारोबार में 63.86 प्वाइंट की बढ़त के साथ खुला था सेंसेक्स
बुधवार (8 जुलाई) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 63.86 प्वाइंट की बढ़त के साथ 36,738.38 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 19 प्वाइंट की हल्की मजबूती के साथ 10,818.65 के भाव पर खुला था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
बुधवार (8 जुलाई) को कारोबार के अंत में बजाज फाइनेंस, जी इंटरटेनमेंट, डीएलएफ, क्यूमिंस, इक्विटास होल्डिंग, बंधन बैंक, टीवीएस मोटर, चोलामंडलम, अडानी इंटरप्राइजेज, एशियन पेंट्स, भारत फोर्ज, भेल, वोडाफोन आइडिया, फेडरल बैंक, एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व, जुबलिएंट फूड, उज्जीवन फाइनेंशियल, हैवेल्स इंडिया, आयशर मोटर्स, पेज इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टीसीएस, रेमको सीमेंट्स, वोल्टास, मदरसन सुमी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, इंफो एज, ग्रासिम, मैक्स फाइनेंशियल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टाइटन कंपनी, सेंचुरी, एस्कॉर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, बर्जर पेंट्स और भारती इंफ्राटेल गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: भारतीय स्टेट बैंक ने सस्ते कर दिए होम, पर्सनल और ऑटो लोन, जानिए क्या है नई दरें
वहीं दूसरी ओर सेल, नाल्को, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, केनरा बैंक, इंडसइंड बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, अरोबिंदो फार्मा, यूनाइटेड स्प्रिट्स, वेदांता, टाटा पावर, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को, एनएमडीसी, एसआरएफ, एनआईआईटी टेक, एसबीआई, डॉ रेड्डीज लैब्स, हिंदुस्तान युनिलीवर, कंटेनर कॉर्पोरेशन, भारत इलेक्ट्रिक और पंजाब नेशनल बैंक मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार की नीतियों के आलोचक रहे पूर्व RBI गवर्नर का रुख बदला, अब कही ये बड़ी बात
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)