हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार (Sahre Market) शुरुआती घंटों में कारोबार लाल निशान में कारोबार करता हुआ दिखा. सेंसेक्स (Sensex) सुबह 10.20 बजे 299.41 अंकों की कमजोरी के साथ 37,863.65 पर और निफ्टी (Nifty) भी लगभग इसी समय 89.5 अंकों की गिरावट के साथ 11,367.15 पर कारोबार करते देखे गए. NSE पर कुल 9 शेयर बढ़त की ओर इशारा कर रहे हैं तो 41 लाल निशान में काम करते दिखाई दिए.
यह भी पढ़ें: जेट एयरवेज संकट : नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल आज दे सकते हैं इस्तीफा
National Stock Exchange-NSE पर टॉप गेनर की लिस्ट में DRREDDY, HINDPETRO, IOC,BPCL, BHARTIARTL शामिल रहे जबकि टॉप लूजर्स की लिस्ट में HINDALCO, JSWSTEEL, VEDL, INFRATEL, TATASTEEL शामिल रहे. Bombay Stock Exchange-BSE पर टॉप गेनर की लिस्ट में RECLTD, TTKPRESTIG, BASF, PFC, JETAIRWAYS जबकि टॉप लूजर्स की लिस्ट में TATASTEELPP, IIFL, KNRCON, RCOM, EDELWEISS के शेयर्स शामिल रहे.
Source : News Nation Bureau