Share Market: पिछले सप्ताह TATA के निवेशक हुए मालामाल, HDFC और रिलायंस को हुआ भारी नुकसान

बीते सप्ताह शेयर मार्केट में सबसे ज्यादा एचडीएफसी बैंक के निवेशकों को सबसे ज्यादा धक्का लगा. इसके बाद रिलायंस के निवेशकों को भारी नुकसान हुआ.

author-image
Prashant Jha
New Update
share

शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव से फायदा और नुकसान( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पिछले सप्ताह शेयर बाजार में भारी उठापटक देखने को मिली. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और निफ्टी में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इससे तकरीबन 2लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. एक ही दिन में निवेशकों को भारी झटका लगा. बीएसई की लिस्टेड कंपनियां धड़ाम हो गई. इसमें एचडीएफसी बैंक और रिलायंस को भारी नुकसान हुआ.  एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 1829.48 अंक की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 518.1 अंक टूट गया. इससे निवेशकों को करारा झटका लगा. हालांकि, टाटा ग्रुप की टीसीएस ने अपने शेयर होल्डर्स को अच्छा मुनाफा दिया.  हालांकि, निजी बैंक HDFC और रिलायंस के निवेशकों को भारी नुकसान उठना पड़ा. 

बता दें कि बीएसई और निफ्टी में गिरावट से निवेशकों की गाढ़ी कमाई डूब गई. वहीं, टाटा ग्रुप की टीसीएस और एचयूएल में गिरावट के बावजूद अपने निवेशकों के लिए लकी साबित हुआ. हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2913 करोड़ की बढ़ोतरी के साथ 5,83,239.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. जबकि, टीसीएस की बाजार हैसियत (TCS MCap) 1,024.53 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 13,18,228.14 करोड़ रुपये हो गई. 

यह भी पढ़ें: अरुणाचल का चीन से कोई संबंध नहीं, यह भारत का अभिन्न अंग, एशियन गेम्स में एंट्री नहीं देने पर रिजिजू की खरी-खरी

एचडीएफसी को लगा तगड़ा झटका
बीते सप्ताह शेयर मार्केट में सबसे ज्यादा एचडीएफसी बैंक के निवेशकों का पैसा डुबा. निजी बैंक एचडीएफसी में 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी, जिसके चलते एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 99,835.27 करोड़ रुपये घट गया. इस भारी-भरकम नुकसान के कारण कंपनी की मार्केट वैल्यू 11,59,154.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. इसके अलावा टेक कंपनियों में इन्फोसिस की बाजार वैल्यू 6,744.34 करोड़ रुपये घटकर 6,20,893.53 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.  वहीं ITC MCap 6,484.52 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,52,680.92 करोड़ रुपये रह गया. बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 1,266.37 करोड़ रुपये घटकर 4,52,773 करोड़ रुपये और एसबीआई  का 267.74 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,33,781.04 करोड़ रुपये रह गया. 

Source : News Nation Bureau

share market update share market Share Market News Share Market Update News Share Market Highlights Latest Share Market News Live Share Market share market kya hai Tata share Tata share price hdfc share price hdfc share hdfc share price today
Advertisment
Advertisment
Advertisment