देश के शेयर बाजार (Share Market) के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को मजबूती का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) सुबह 9.59 बजे 124.75 अंकों की मजबूती के साथ 37,876.92 पर और निफ्टी (Nifty) भी लगभग इसी समय 33.60 अंकों की बढ़त के साथ 11,375.30 पर कारोबार करते देखे गए. Bombay Stock Exchange (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 88.47 अंकों की मजबूती के साथ 37,840.64 पर जबकि National Stock Exchange (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी (Nifty) 40.8 अंकों की बढ़त के साथ 11,382.50 पर खुला.
यह भी पढ़ें: पेट्रोल के दामों में उछाल, डीजल में मिली राहत, जानें आज का नया रेट
NSE पर YESBANK, IBULHSGFIN, INDUSINDBK, IOC, ZEEL बढ़त के साथ कर रहे कारोबार, जबकि गिरने वाले शेयरों में HEROMOTOCO, ULTRACEMCO, DRREDDY, ADANIPORTS, BAJFINANCE शामिल.
BSE टॉप गेनर में REDINGTON, JMFINANCIL, DHFL, JUSTDIAL, SUZLON शामिल हैं जबकि टॉप लूजर में TAKE, MANPASAND, KWALITY, RELCAPITAL, RPOWER शामिल.
यह भी पढ़ें: महंगाई के मोर्च पर अच्छी खबर, खाद्य पदार्थो की कीमतें घटने से खुदरा महंगाई दर में कमी
बता दें कि शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही थी. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 216.51 अंकों की तेजी के साथ 37,752.17 पर और निफ्टी 40.50 अंकों की तेजी के साथ 11,341.70 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 72.63 अंकों की तेजी के साथ 37,608.29 पर खुला और 216.51 अंकों या 0.58 फीसदी तेजी के साथ 37,752.17 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,797.29 के ऊपरी स्तर और 37,478.87 के निचले स्तर को छुआ था.
सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में तेजी रही. इंडसइंड बैंक (4.15 फीसदी), यस बैंक (3.67 फीसदी), बजाज फाइनेंस (2.63 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (2.56 फीसदी) और भारतीय स्टेट बैंक (2.15 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- भारती एयरटेल (3.83 फीसदी),वीईडीएल (3.48 फीसदी), सनफार्मा (2.98 फीसदी), टाटा स्टील (2.01 फीसदी) और कोल इंडिया (1.73 फीसदी).
Source : News Nation Bureau