Share Market Update:अगले सप्ताह ग्लोबल संकेतों पर रहेगी नजर

अगले सप्ताह जिन कंपनियों के तिमाही आंकड़े जारी किए जाएंगे, उनमें अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) अपने अक्टूबर-दिसंबर 2018 तिमाही के आंकड़े सोमवार 18 फरवरी को जारी करेगी.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
share-market

अगले हफ्ते ग्लोबल संकेतों पर रहेगी नजर

Advertisment

अगले हफ्ते शेयर बाजार की चाल घरेलू और ग्लोबल बाजारों के व्यापक आर्थिक आंकड़े, प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजे, ग्लोबल बाजारों के रुख, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) और घरेलू संस्थापक निवेशकों (DII) द्वारा किए गए निवेश, डॉलर के खिलाफ रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों का प्रदर्शन मिलकर तय करेंगे. अगले सप्ताह जिन कंपनियों के तिमाही आंकड़े जारी किए जाएंगे, उनमें अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) अपने अक्टूबर-दिसंबर 2018 तिमाही के आंकड़े सोमवार 18 फरवरी को जारी करेगी.

यह भी पढ़ें: एलआईसी, आईडीबीआई बैंक में कर सकती है 12,000 करोड़ रुपये पूंजी निवेश

वैश्विक मोर्चे पर, ब्रिटेन के क्लेमेंट काउंट चेंज डेटा की घोषणा मंगलवार 19 फरवरी को की जाएगी. ये आंकड़े ब्रिटेन के बेरोजगारों की संख्या प्रदर्शित करते हैं. ब्रिटेन में बेरोजगारी भत्ता पाने वाले लोगों की संख्या दिसंबर 2018 में 2,08,000 अधिक हो गई, जबकि नवंबर में इसमें 2,48,000 की बढ़ोतरी हुई थी.

यह भी पढ़ें: अमेरिका-चीन के बीच द्विपक्षीय व्यापार वार्ता जारी, अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त पर हुए बंद

जापान के व्यापार संतुलन का जनवरी का आंकड़ा बुधवार 20 फरवरी को जारी किया जाएगा. जापान ने दिसंबर 2018 में 55.5 अरब जापानी येन व्यापार घाटा दर्ज किया था, जबकि इसके एक साल पहले के समान महीने में जापान में 356.2 अरब जापानी येन का व्यापार अधिशेष दर्ज किया था.

Source : IANS

Share Market News Share Market Latest News Finance Share Market Tips clues from global market next week share market strategy share market next trading day
Advertisment
Advertisment
Advertisment