Budget 2021: वित्त मंत्री ने जब इस साल के बजट से नौकरीपेशा और आम आदमी को भले ही कुछ खास ना मिला हो लेकिन शेयर मार्केट बजट को लेकर काफी गदगद है. बजट वाले दिन ही शेयर बाजार में 2300 से अधिक तक की तेजी देखने को मिली. 22 साल बाद बजट के दिन शेयर मार्केट में 5 फीसद से अधिक की तेजी देखने को मिली. बजट के दूसरे दिन भी मंगलवार को 1300 अंकों से भी अधिक की तेजी देखने को मिली.
तेजी के साथ खुले सेंसेक्स और निफ्टी
बजट के दिन सेंसेक्स 48,600 अंकों के स्तर पर बंद हुआ था लेकिन मंगलवार को 593 अंकों की तेजी के साथ 49,193 अंकों के स्तर पर खुला. इसके बाद सेंसेक्स में लगातार तेजी आती रही और देखते ही देखते इसने 50 हजार का स्तर भी तोड़ दिया. वहीं निफ्टी भी बजट के दिन 14,281 अंकों के स्तर पर बंद होने के बाद आज 200 अंकों की शानदार तेजी के साथ 14,481 अंकों के स्तर पर खुला.
शेयर मार्केट ने किया बजट का स्वागत
शेयर मार्केट ने बजट का स्वागत किया है. ऐसा 22 साल बाद हुआ है जब बजट के दिन शेयर मार्केट में 5 फीसद से अधिक की बढ़ोतरी हुई हो. सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक का शेयर में सबसे अधिक 15 फीसदी की तेजी आई थी. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल तीन शेयरों में गिरावट रही. शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों ने एक दिन में 5.2 लाख करोड़ रुपये की कमाई की.
Source : News Nation Bureau