Share Market Latest Update: आज कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन फिर सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान के साथ बंद हुए हैं. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 48.88 अंको की 0.09 फीसदी गिरावट से बंद हुआ. सेंसेक्स गिरावट के बाद 55769.23 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 43.70 अंको की 0.26 फीसदी गिरावट के बाद 16,584.30 के स्तर पर बंद हुआ है. शुरुआती फेज में बाजार तेजी पर था वहीं कारोबार के अंत पर शेयर गिर गए. आज के कारोबार में बीएसई के आईटी सेक्टर को छोड़ सभी सेक्टरों की रफ्तार सुस्त रही. वहीं मिडकैप और बैंकिग शेयरों में भी गिरावट दर्ज हुई.
प्री ओपन में मजबूती दिखी
आज प्रीओपन में बाजार मजबूत बना हुआ था. बीएसई सेंसेक्स सेशन शुरू होने से पहले 430 अंकों के उछाल पर आ गया था. निफ्टी भी 142 अंकों की बढ़त पर ट्रेड कर रहा था.
ये भी पढ़ेंः आज भी सोने- चांदी के दाम बढ़े, इतने रुपये ऊपर चढ़ा ग्राफ
बीते दिन मिली थी राहत
बीते दिन की बात करें तो शेयर बाजार शुरुआती फेज़ में कल लाल निशाने के साथ कारोबार कर रहा था. दिन- भर के उतार चढ़ाव के बाद बाजार हरे निशान के साथ बंद हुआ था. बीएसई सेंसेक्स 0.79 फीसदी के 436.94 अंकों के उछाल के बाद 55,818.11 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी की बात करें तो यह भी 0.64 फीसदी के 105.25 अंकों की बढ़त के साथ 16628 के स्तर पर बंद हुआ था. कल बाजार में दो दिनों के बाद राहत मिली थी लेकिन आज फिर बाजार नुकसान में रहा.
HIGHLIGHTS
- शुरुआती फेज में तेजी पर था बाजार
- आखिरी दिन लाल निशान पर बंद
- सेंसेक्स 48.88 अंको की गिरावट पर