Share Market Latest Update: शेयर बाजार में रौनक लौट आई है. हफ्ते के शुरुआती दिन सेंसेक्स और निफ्टी बाजार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स में 2 फीसदी का उछाल रहा है वहीं निफ्टी भी 2 फीसदी अंकों की बढ़त के स्तर पर बंद हुआ है. बीएसई सेंसेक्स 55925.74 के स्तर पर तो निफ्टी 16,661.40 के स्तर पर बंद हुआ. कुल मिलाकर घरेलू बाजार की स्थिति अब बेहतर हो रही है. आज शेयर बाजार प्री ओपनिंग में भी अच्छे संकेतों के साथ नजर आ रहा था. प्री ओपन सेशन में बीएसई सेंसेक्स ने 623 अंकों की बढ़त दर्ज करवाई. वहीं निफ्टी भी 180 अंकों के उछाल के साथ ट्रेड कर रहा था.
शुरुआत भी हुई अच्छी
आज शुरुआती सेशन में सेंसेक्स ने 600 अंकों की बढ़त के साथ पर 55,500 के स्तर से भी आगे निकल गया. सुबह करीब साढ़े 9 बजे सेंसेक्स 55,700 स्तर पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी भी 240 अंकों के उछाल के बाद 16,600 स्तर पर ट्रेड कर रहा था. आज बड़ी टेक कंपनियों के शेयर मजबूती दर्ज करवा पाए हैं. इनमें टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टीसीएस के नाम शामिल रहे. लेकिन सन फार्मा और कोटक बैंक के शेयरों में आज गिरावट रही.
ये भी पढ़ेंः Elon Musk लेते हैं दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी! Satya Nadella भी टॉप 10 की लिस्ट में
बीते शुक्रवार भी छाई रही बाजार में रौनक
लंबे समय बाद बाजार ने साप्ताहिक आधार पर दूसरी बढ़त दर्ज करवाई है. इसके साथ ही बीते शुक्रवार को भी बाजार में रौनक रही थी. शेयर बाजार में सेंसेक्स 632.13 अंकों के उछाल के बाद 54884.66 पर बंद हुआ था वहीं निफ्टी में 182.30 अंकों के उछाल के बंद यह 16352.45 के स्तर पर बंद हुआ था. इसे जून सीरीज की खूबसूरत आगाज माना जा रहा है. सेसेंक्स में 1.17 फीसदी तो निफ्टी में 1.13 फीसदी का उछाल दर्ज हुआ था.
HIGHLIGHTS
- टेक कंपनियों के शेयर हुए आज मजबूत
- सन फार्मा और कोटक बैंक के शेयर गिरे