Share Market Latest Update: शेयर बाजार शुरुआती फेज़ में आज लाल निशाने के साथ कारोबार कर रहा था. दिन- भर के उतार चढ़ाव के बाद आज बाजार हरे निशान के साथ बंद हुआ है. बीएसई सेंसेक्स 0.79 फीसदी के 436.94 अंकों के उछाल के बाद 55,818.11 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी की बात करें तो यह भी 0.64 फीसदी के 105.25 अंकों की बढ़त के साथ 16628 के स्तर पर बंद हुआ है.
बाजार उभरा आज
बीते दो दिन से जारी गिरावट से आज बाजार हरे निशान के साथ उभरा है. जाहिर है इस हफ्ते के पिछले दो दिनों में बाजार की रफ्तार धीमी रही थी. वहीं दो दिन के बाद गुरुवार को सेंसेक्स 0.79 फीसदी का उछाल दर्ज करवा पाया है.आज सेंसेक्स 150 अंक फिसलकर 55,230 के स्तर पर खुल कर कारोबार कर रहा था. जबकि निफ्टी भी 73 अंकों की गिरावट के साथ 16,460 के स्तर पर खुला था.
ये भी पढ़ेंः UPI ट्रांजेक्शन ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, मई में 10 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा हुआ पार
बीते दो दिन लाल निशान पर बंद हुआ था मार्केट
बीते दिन की बात करें तो कारोबारी सत्र में बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था. बीएसई का सेंसेक्स सूचकांक 185 अंकों की गिरावट के बाद 55,381 के स्तर पर पर बंद हुआ था. जबकि एनएसई का निफ्टी भी 62 अंकों की गिरावट के बाद 16,523 पर बंद हुआ था. इससे पहले मंगलवार को भी कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 359.33 अंकों के साथ करीब 0.64 फीसदी की गिरावट पर रहा था. वहीं निफ्टी भी 76.85 अंकों से लुढ़क कर 0.46 फीसदी के नुकसान पर था.
HIGHLIGHTS
- बीते दो दिन के बाद आज हरे निशान पर बंद
- सेंसेक्स आज 55,818.11 के स्तर पर बंद हुआ
- निफ्टी आज 16628 के स्तर पर बंद हुआ है