Advertisment

कल के बाद बाजार ने की अच्छी शुरुआत, सेंसेक्स में 215 अकों की बढ़त

Share Market Latest Update: बाजार अपनी रिकवरी पर रहा. प्री- ओपनिंग में बीएसई सेंसेक्स 76.07 अंकों की बढ़त के साथ 55,642.48 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. जबकि निफ्टी भी 3.35 अंकों के उछाल को दर्ज करवाने में कामियाब रहा है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Share Market Latest Update

Share Market Latest Update( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

Share Market Latest Update: घरेलू बाजार में पिछले कुछ दिनों से मिला- जुला ट्रेंड देखने को मिल रहा है. बीते दिन मंगलवार को बाजार घाटे के साथ बंद हुआ था, लेकिन आज यानि बुधवार को शुरूआती फेज़ अच्छा रहा है. बाजार अपनी रिकवरी पर रहा. प्री- ओपनिंग में बीएसई सेंसेक्स 76.07 अंकों की बढ़त के साथ 55,642.48 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. जबकि निफ्टी भी 3.35 अंकों के उछाल को दर्ज करवाने में कामियाब रहा है. प्री ओपनिंग में निफ्टी 16594.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. 

क्रूड का भाव टूटा
भारतीय बाजारों के लिए आज क्रूड ऑयल को लेकर राहत भरी खबर आ रही है. क्रूड ऑयल के भाव में आज 10 डॉलर की जबरदस्त गिरावट दर्ज हुई है. ग्लोबल मार्केट में भी ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 116 डॉलर प्रति बैरल पर रहा. वित्त वर्ष 2021-22 के लिए जीडीपी ग्रोथ 8.7 फीसदी दर्ज की गई है, माना जा रहा है कि जीडीपी के अच्छे नंबरों से ग्रोथ के ग्रीन सिग्नल देखे जा सकते हैं. कृषि, मैन्युफैक्चरिंग और माइनिंग से जीडीपी को रफ्तार मिली है.

ये भी पढ़ेंः आज से Hallmarking के साथ शुद्ध और खरा होगा सोना, आपको ऐसे मिलेगा फायदा

मंगलवार को नुकसान का रहा था सौदा
बीते मंगलवार को शेयर बाजार घाटे के सौदे पर बंद हुआ था. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 359.33 अंकों के साथ करीब 0.64 फीसदी की गिरावट पर रहा था. वहीं निफ्टी भी 76.85 अंकों से लुढ़क कर 0.46 फीसदी के नुकसान पर था. 

HIGHLIGHTS

  • क्रूड ऑयल का भाव टूटने से राहत
  • शुरुआती फेज़ में बाजार की रिकवरी 
  • सेंसेक्स 76.07 अंकों की बढ़त में रहा
share market update Share Market News share market today Share Market Update News Latest Share Market News share market news in hindi share market kya hai
Advertisment
Advertisment
Advertisment