Sensex Open Today 23 March 2020: पिछले हफ्ते शुक्रवार को आई जोरदार रिकवरी के बाद आज यानि सोमवार को शेयर बाजार में फिर से भारी गिरावट देखी जा रही है. सोमवार (23 मार्च 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 2,307.16 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 27,608.80 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 799.75 प्वाइंट की जोरदार गिरावट के साथ 7,945.70 के स्तर पर खुला है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 2,700 प्वाइंट से ज्यादा लुढ़क गया और निफ्टी भी 800 प्वाइंट से ज्यादा लुढ़क गई.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Rate Today: आपके अपने शहर में किस भाव पर मिल रहा है पेट्रोल और डीजल, जानिए यहां
शुक्रवार को 1,628 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
शुक्रवार (20 मार्च 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,627.73 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 29,915.96 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 482 प्वाइंट की तेजी के साथ 8,745.45 के स्तर पर बंद हुआ था.
यह भी पढ़ें: Rupee Open Today: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में भारी गिरावट
क्या कहते हैं जानकार
Finedu Consultancy के डायरेक्टर विपुल कौशिक के मुताबिक कोरोना वायरस की वजह से घरेलू शेयर बाजार पर दबाव बना रह सकता है. उनका कहना है कि निफ्टी 7,700 के बेहद मजबूत सपोर्ट को छू सकती है. उनका कहना है कि अगर निफ्टी इस बेहद मजबतू सपोर्ट को तोड़ती है तो लुढ़ककर 6,650 के स्तर तक आ सकती है. उनका कहना है कि निचले स्तरों पर अब लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की रणनीति बनाने का समय आ गया है.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: MCX पर सोने और चांदी में ट्रेडिंग से तगड़ी कमाई का मौका, जानकार बता रहे हैं कैसे बनाएं रणनीति
किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी
सोमवार (23 मार्च) को शुरुआती कारोबार में बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, BPCL, ONGC, मारूति सुजूकी, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, ग्रासिम, टाइटन कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प, रिलायंस, IOC, वेदांता, आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, टाटा स्टील और टेक महिंद्रा में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं दूसरी ओर यस बैंक में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)