देश के शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ खुले। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.58 बजे 274.16 अंकों की गिरावट के साथ 37,618.36 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 81.35 अंकों की कमजोरी के साथ 11,348.15 पर कारोबार करते देखे गए।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 176.04 अंकों की गिरावट के साथ 37,693.19 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 59.9 अंकों की कमजोरी के साथ 11,369.60 पर खुला।
वहीं बीते सप्ताह लगातार तीसरे हफ्ते घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का दौर जारी रहा था और प्रमुख सूचकांक नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए थे। सेंसेक्स ने पिछले हफ्ते पहली बार 38,000 अंकों का स्तर पार कर लिया था।
साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 313.07 अंकों या 0.83 फीसदी की तेजी के साथ 37,869.23 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 68.70 अंकों या 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 11,429.50 रुपये पर बंद हुआ।
और पढ़ें- बैंक शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 196 अंक मजबूत होकर बंद, निफ्टी 11000 के पार
बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 3.89 अंकों या 0.02 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 16,210.78 अंकों पर तथा स्मॉलकैप सूचकांक 49.32 अंकों या 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 16,784.20 पर बंद हुआ।
इनपुट-आईएएनएस
Source : News Nation Bureau