Share Market Opening Today: भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर से गिरावट का दौर शुरू हो गया है. सप्ताह के पहले ही दिन शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. दरअसल, इंटरनेशन मार्केट से मिले नकारात्मक संकेतों के चलते घरेलू बाजार में भी सोमवार को गिरावट के साथ शुरुआत हुई. बीएसई का सेंसेक्स इंडेक्स बाजार खुलते ही 81 हजार अंक के स्तर से नीचे चला गया. जबकि आज आईटी के शेयरों पर भारी दबाव दिख रहा है और इसके शेयरों में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिल रही है.
कैसी रही बाजार की शुरुआत
आज सुबह 9.15 बजे शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की. सेंसेक्स करीब 200 अंक की गिरावट के साथ ओपन हुआ. उसके बाद ये 81000 के अंक से नीचे गआ गया. जबकि निफ्टी में कारोबार शुरू होते ही करीब 50 अंक की गिरावट दर्ज की गई और ये 24800 अंक के आसपास कारोबार करता दिखा. वहीं सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स में करीब 195 अंक की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद ये 80,988 अंक पर आ गया. जबकि इसी समय एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स लगभग 65 अंक गिरकर 24,785 अंक पर कारोबार करता दिखा.
ये भी पढ़ें: COVID-19: वैज्ञानिकों ने की ऐसी एंटीबॉडी की खोज, जो कोरोना के सभी वैरिएंट के इलाज में होगी मददगार
प्री-ओपन में भी गिरा शेयर बाजार
इससे पहले प्री-ओपन सेशन में भी बाजार में गिरावट दर्ज की गई. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक गिर गया. उसके बाद ये 81 हजार से नीचे आ गया. जबकि निफ्टी में 30 अंक की गिरावट के साथ ये 24,825 अंक तक लुढ़क गया. मार्केट की ओपनिंग से पहले सुबह गिफ्ट सिटी में निफ्टी का वायदा लगभग 86 अंक की गिरावट के साथ 24,840 अंक पर आ गया. हालांकि, निफ्टी विक्स इंडेक्स में 7 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें: Ration Card: एक शहर में सरकार ने रद्द कर दिए 40 हजार राशन कार्ड, कहीं आपका नाम तो नहीं
पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में भी हुई थी गिरावट
बता दें कि शेयर बाजार में पिछले सप्ताह भी उतार-चढ़ाव बना रहा. यही नहीं आखिरी कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को भी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. 6 सितंबर को सेंसेक्स 1,017.23 अंक यानी 1.24 फीसदी गिरकर 81,183.93 अंक पर क्लोज हुआ. जबकि निफ्टी50, 292.95 अंक यानी 1.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,852.15 अंक पर बंद हुआ. बीते सप्ताह में सेंसेक्स में 1,181.84 अंक यानी 1.43 फीसदी और निफ्टी में 383.75 अंक यानी 1.52 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें: OP Kanchi: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मौत के घाट उतारा, घुसपैठ की कर रहे थे कोशिश