Advertisment

Share Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट, 700 अंक तक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी 25000 के पास

Share Market Opening Today: भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिल रही है. बुधवार सुबह बाजार के खुलने के एक आधे घंटे के बीत सेंसेक्स 700 अंक तक लुढ़क गया. जबकि निफ्टी गिरकर 25 हजार अंक के पास आ गया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Stock Market 4 September

Share Market Opening Today: भारतीय शेयर बाजार में जारी गिरावट आज को भी जारी है. बुधवार को बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. बाजार की ओपनिंग के बाद से ही आईटी और टेक शेयरों में जबरदस्त बिकवाली हो रही है. जिसके चलते बाजार में गिरावट थम नहीं रही. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन सुबह 9.47 बजे सेंसेक्स सेंसेक्स 578.81 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा और ये गिरकर 82,013.32 के स्तर पर आ गया. जबकि निफ्टी 170.95 अंक यानी 0.68 फीसदी टूटकर 25,108.90 अंक पर आ गया. शुरुआती कारोबार में बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3.1 लाख करोड़ रुपए घटकर 462.4 लाख करोड़ रुपए पर आ गया.

Advertisment

कैसी रही बाजार की शुरुआत

बुधवार सुबह 9.15 बजे बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. सेंसेक्स 700 अंक की गिरावट के साथ ओपन हुआ. जबकि निफ्टी की शुरुआत करीब 200 अंक की गिरावट के साथ हुई. हालांकि कुछ मिनटों के बाद बाजार में हल्की तेजी देखने को मिली और सुबह 9 बजकर 22 मिनट पर सेंसेक्स करीब 550 अंक गिरकर कारोबार करता दिखा. इसके बाद ये 82000 से थोड़ा से ऊपर पहुंच गया. जबकि एनएसई का निफ्टी 50 करीब 170 अंक की गिरावट के साथ 25,110 अंक पर कारोबार करता दिखा.

ये भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर में ड्रोन हमले के बाद बढ़ी चिंता, जानें देश के लिए क्यों माना जा रहा बड़ा खतरा

प्री-ओपन सेशन में भी दिखी गिरावट

इससे पहले प्री-ओपन सेशन भी बाजार में गिरावट देखने को मिली. जिसके बाद ये तय हो गया कि आज बाजार में सुनामी आने वाली है. प्री-ओपन सेशन में ही सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा गिर गया और ये 82000 अंक से नीचे चला गया. जबकि निफ्टी में करीब 190 अंक की गिरावट देखने को मिली. इसके बाद ये 25,090 अंक पर आ गया. यही नहीं बाजार की ओपनिंग से पहले ही गिफ्ट सिटी में निफ्टी का वायदा भी बिखरा हुआ दिखा. निफ्टी का फ्यूचर करीब 160 अंक की छूट के साथ 25,185 अंक के पास आ गया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के उपराज्यपाल की शक्तियों में हुआ इजाफा, बोर्ड-पैनल बनाने के साथ मिला नियुक्तियों का अधिकार

वैश्विक बाजार में भी भारी गिरावट

उधर वैश्विक बाजार में भी गिरावट का दौर जारी है. अमेरिकी बाजार में सोमवार को लेबर डे के मौके पर छुट्टी रही, इसके बाद मंगलवार को बाजार खुला. बाजार खुलते ही वॉल स्ट्रीट में भारी बिकवाली देखने को मिली. वहीं डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज को 1.51 फीसदी का तगड़ा नुकसान उठाना हुआ. वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स में 2.12 फीसदी और टेक फोकस्ड इंडेक्स नास्डैक में 3.26 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. वहीं सबसे बड़ा सेमीकंडक्टर स्टॉक एनविडिया करीब 10 प्रतिशत के नुकसान के साथ कारोबार करता दिखा.

ये भी पढ़ें: UP में आज हजारों युवाओं को मिलेगी नौकरी, मुख्यमंत्री स्वयं सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

Indian Stock Market nifty share market opening today Business News Stock Market Opening Today NSE BSE Stock Market Opening
Advertisment