Share Market Opening: घरेलू बाजार में हाहाकार मचा हुआ है. बाजार में अक्टूबर से गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है. बुधवार को बाजार के ज्यादातर इंडेक्स लाल निशान के साथ ओपन हुए. उसके बाद बाजार में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. जिससे निवेशकों के होश उड़ गए. मंगलवार को बाजार में सिस्ट हुआ सैगिलिटी इंडिया के शेयर में भी आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है.
बाजार की ओपनिंग के 30 मिनट के भीटर ही सैगिलिटी इंडिया का शेयर 6 फीसदी से ज्यादा टूट गया. इसी के साथ आईसीआईसीआई, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक के शेयरों में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी भी आज लाल निशान के साथ ओपन हुए.
ये भी पढ़ें: अभी-अभी अमेरिका में इस हिंदू को ट्रंप सरकार में मिला महत्वपूर्ण मंत्रालय, एलन मस्क के साथ मिलकर करेंगे काम
कैसी रही बाजार की शुरुआत
बुधवार सुबह बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ ओपन हुए. सेंसेक्स में 179 अंक की गिरावट दर्ज की गई और कल बंद हुए 78675 अंक से फिसलकर 78495 पर खुला. जबकि निफ्टी 61 अंक की गिरावट के साथ ओपन हुआ. कल निफ्टी 23883 अंक पर क्लोज हुआ था जो आज 23822 अंक पर ओपन हुआ.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र-झारखंड चुनावों के बीच तीन देशों के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, ऐसा रहेगा कार्यक्रम
बैंक निफ्टी में भी आज गिरावट दर्ज की गई और ये 51030 अंक पर ओपन हुआ. जो कल 51157 अंक पर बंद हुआ था. बाजार की ओपनिंग के एक घंटे के भीतर सेंसेक्स करीब 500 अंक टूटकर कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी 190 और बैंक निफ्टी 260 अंक गिरकर कारोबार करता दिखा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली NCR समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में छाया कोहरा, राजधानी में 100 हुई विजिबिलिटी
कल भी गिरा था बाजार
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को भी घरेलू बाजार में गिरावट दर्ज की गई. बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स एक-एक प्रतिशत से ज्यादा गिर गए. कल सेंसेक्स 820.97 अंक यानी 1.03 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. जबकि निफ्टी 50 257.85 अंक यानी 1.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ.
कैसा है एशियाई बाजारों का हाल
अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट में भी गिरावट जारी है. इस बीच एशियाई बाजारों में भी आज गिरावट देखी जा रही है. जापान का निक्केई आज 225 अंक यानी 0.5 प्रतिशत गिरकर कारोबार कर रहा है. जबकि टॉपिक्स में 0.3 प्रतिशत गिरावट बनी हुई है. वहीं दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1.1 प्रतिशत और कोस्डैक इंडेक्स में 1.4 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं हांगकांग हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स के हालात भी कुछ खास नहीं हैं.