Share Market Opening Today: घरेलू बाजार में जारी गिरावट अभी भी बनी हुई है, अक्टूबर के बाद से बाजार में गिरावट जारी है, जो नवंबर में भी थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार (5 नवंबर) को भी बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई. उसके बाद से सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट बनी हुई है. सेंसेक्स की शुरुआत 240 अंक की गिरावट के साथ हुई, वहीं निफ्टी 78 अंक टूटकर खुला.
कैसी रही बाजार की शुरुआत
मंगलवार सुबह ओपन हुए बाजार में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान सेंसेक्स 240 अंक टूटकर 73,543 अंक पर ओपन हुआ जो कल 78,782.24 अंक पर बंद हुआ था, वहीं निफ्टी 50 आज 78 अंक की गिरावट के साथ 23,916.50 अंक पर ओपन हुआ जो कल 23,995.35 अंक पर क्लोज हुआ था. इसके अलावा बैंक निफ्टी में भी आज 100 अंक की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई.
ये भी पढ़ें: Gratuity-Pension Ban! सुबह-सुबह आया सरकार बड़ा फैसला, इन करोड़ों कर्मचारियों को नहीं मिलेगी ग्रेच्युटी और पेंशन, फाइल हुई तैयार
रिलायंस इंडस्ट्रीज और एमएंडएम में भी गिरावट
अगर सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो आज रिलायंस इंडस्ट्रीज, एमएंडएम और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि बाजार की ओपनिंग के करीब 20 मिनट बाजार निफ्टी में तेजी देखने को मिली, लेकिन कुछ देर बाद ही इसमें गिरावट शुरु हो गई. 10 बजे के आसपास सेंसेक्स 44.31 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 78,737.93 अंक पर कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी 10.40 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 23,984.95 अंक पर कारोबार कर रहा था. वहीं बैंक निफ्टी इस दौरान 25.70 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 51,189.55 अंक पर कारोबार करता दिखा.
ये भी पढ़ें: Canada Hindu Temple Attack: कनाडा पर बरसे जयशंकर, हिंदुओं और मंदिरों पर हुए हमलों की कड़ी आलोचना की
जानें क्या है सेक्टोरल इंडेक्स का हाल
वहीं सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल, फार्मा, आईटी, ऑटो और हेल्थकेयर इंडेक्स में तेजी दिखाई दे रही है. जबकि इनके अलावा बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स में आज भी गिरावट जारी है.
ये भी पढ़ें: US Election: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव आज, ट्रंप और हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला, सर्वे में चौंकाने वाला दावा
सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों की स्थिति
वहीं सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में आज तेजी बनी हुई है. जबकि 16 शेयर आज उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं निफ्टी के 50 में से 24 शेयरों में आज उछाल देखा जा रहा है. जबकि 26 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. बैंक निफ्टी के 12 में से केवल 4 शेयरों आज उछाल देखा जा रहा है. जबकि आठ शेयर में गिरावट बनी हुई है.