Shere Market में बड़ी बिकवाली... Sensex 400 अंक टूटा, NIFTY 19700 से लुढ़का

Share Market : फिलहाल सेंसेक्स 0.48 प्रतिशत और 319.05 अंकों की गिरावट के साथ 66,089.34 जबकि निफ्टी 0.41 प्रतिशत और 80.96 अंक कमजोरी के साथ 19,713.05 पर ट्रेड कर रहा है

author-image
Mohit Sharma
New Update
Share Market

Share Market ( Photo Credit : फाइल पिक)

Advertisment

Share Market : आज यानी शुक्रवार हफ्ते का अंतिम कारोबारी दिन है. आज शेयर मार्केट सुस्ती के साथ खुले हैं. इंटरनेशनल मार्केट से मिले निगेटिव संकेतों के बाद डोमेस्टिक शेयर मार्केट के प्रमुख बेंचमार्क लाल निशान पर खुले. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक लुढ़का जबकि निफ्टी में 19700 से नीचे फिसल गया. फिलहाल सेंसेक्स 0.48 प्रतिशत और 319.05 अंकों की गिरावट के साथ 66,089.34 जबकि निफ्टी 0.41 प्रतिशत और 80.96 अंक कमजोरी के साथ 19,713.05 पर ट्रेड कर रहा है. इस दौरान इंफोसिस के शेयर तीन प्रतिशत गिर गए, जबकि एंजल वन के शेयरों में 4 प्रतिशत की वृद्धी दर्ज की गई.

यह खबर भी पढ़ें- Weather Update Today: दिल्ली में गर्मी, लखनऊ में कोहरा और इन राज्यों में बारिश...जानें मौसम का अपडेट

बाजार की बिकवाली में आईटी और बैंकिंग शेयर सबसे ज्यादा गिरे

बाजार की बिकवाली में आईटी और बैंकिंग शेयर सबसे ज्यादा गिरे हैं. निफ्टी में ढ़ाई प्रतिशत की गिरावट के साथ इंफोसिस टॉप लूजर हैं.  जबकि एचसीएल टेक का शेयर ढ़ाई प्रतिशत मजूबत हुआ है और यह टॉप गेनर है. आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार को घरेलु मार्केट काफी सुस्त रहा था. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 64 अंकों की गिरावट के साथ 66,408 पर बंद हुआ था. 

यह खबर भी पढ़ें- Operation Ajay: खतरे का सायरन, बमों की आवाज... इजराइल से दिल्ली लौटे भारतीय नागरिकों ने सुनाई आपबीती

चीन, जापान और हांगकांग समेत एशियाई मार्केट में तेजी देखी गई

आपको बता दें कि चीन, जापान और हांगकांग समेत एशियाई मार्केट में तेजी देखी गई. जापान का निक्केई 2251.8 प्रतिशत और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांग 1.9 प्रतिशत तेजी से साथ बंद हुआ. साउथ कोरिया का कोस्पी 1.2 प्रतिशत ऊपर रिकॉर्ड किया गया. इसके साथ ही चीन का प्रमुख शंघाई कंपोजिट 0.9 प्रतिशत ऊपर रहा. आपको बता दें कि अमेरिकी मुद्रास्फीती के आंकड़े जारी होने तक ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस के शेयर मार्केट में भी तेजी रही.

Source : News Nation Bureau

Latest Share Market News indian share market drag trading Live Share Market
Advertisment
Advertisment
Advertisment