बीते सप्ताह शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव के बीच अच्छी तेजी दर्ज की गई, जबकि बुधवार को ईद-उल-जुहा के मौके पर शेयर बाजार बंद रहे। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 303.92 अंकों या 0.80 फीसदी की तेजी के साथ 38,251.80 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 86.35 अंकों या 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 11,557.10 पर बंद हुआ। साप्ताहिक आधार पर बीएसई का मिडकैप सूचकांक 246.30 अंकों या 1.51 फीसदी की तेजी के साथ 16,552.74 पर तथा स्मॉलकैप सूचकांक 1.78 अंकों या 0.01 फीसदी की तेजी के साथ 16,864.43 पर बंद हुआ।
सोमवार को शेयर बाजारों की सकारात्मक शुरुआत हुई और सेंसेक्स 330.87 अंकों या 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 38,278.75 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 81 अंकों या 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 11,551.75 पर बंद हुआ।
मंगलवार को शेयर बाजार में मामूली तेजी का दौर रहा और सेंसेक्स सात अंकों या 0.02 फीसदी की तेजी के साथ 38,285.75 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 19.15 अंकों या 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 11.570.90 पर बंद हुआ।
गुरुवार को शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा और सेंसेक्स 51.01 अंकों या 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 38,336.76 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 11.85 अंकों या 0.10 फीसदी तेजी के साथ 11,582.75 पर बंद हुआ।
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 84.96 अंकों या 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 38,251.80 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 25.65 अंकों या 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 11,557.10 पर बंद हुआ।
और पढ़ें : स्टॉक मार्केट की निवेश पाठशाला-2, जानें अच्छा शेयर चुनने के 10 टिप्स
बीते सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे -लार्सन एंड टूब्रो (8.26 फीसदी), ओएनजीसी (7.23 फीसदी), विप्रो (4.54 फीसदी), टीसीएस (1.51 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (0.81 फीसदी), मारुति सुजुकी इंडिया (0.17 फीसदी) और एक्सिस बैंक (1.99 फीसदी)।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -इंफोसिस (3.59 फीसदी), टाटा मोटर्स (0.68 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (1.11 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (0.32 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (0.56 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.93 फीसदी) और यस बैंक (4.66 फीसदी)।
और पढ़ें : 3 महीने में 12 फीसदी तक रिटर्न पाने का मौका, L&T लाई शेयर बॉयबैक ऑफर
आर्थिक मोर्चे पर, अमेरिका और चीन के बीच 23 अगस्त को हुई व्यापार वार्ता में गतिरोध पर कोई प्रगति नहीं देखी गई। इससे पहले चीन और अमेरिका ने एक-दूसरे के देश से आयात किए जानेवाले सामानों पर नए शुल्क लगाए।
इससे दोनों ही देशों का करीब 16-16 अरब डॉलर का निर्यात प्रभावित हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन से आयात किए जाने वाले 100 अरब डॉलर के सामानों पर अब तक शुल्क लगा चुके हैं।
Source : IANS