Closing Bell 25 Nov 2020: बुधवार को शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा शेयर मार्केट आखिर के दौर में भारी मुनाफावसूली की वजह से लुढ़क गया. कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में जोरदार गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 694.92 प्वाइंट की गिरावट के साथ 43,828.10 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: JSW Cement के IPO में निवेश करने के लिए दो साल करना होगा इंतजार
वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 196.75 प्वाइंट की गिरावट के साथ 12,858.40 के स्तर पर बंद हुआ. आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 44,825.37 और निफ्टी ने 13,145.85 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था.
शुरुआती कारोबार में आज 226.71 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 226.71 प्वाइंट की मजबूती के साथ 44,749.73 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 74.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,130 के भाव पर खुला था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में एमआरएफ, वोडाफोन आइडिया, जुबलिएंट फूड, इंटरग्लोब एविएशन, एसआरएफ, आयशर मोटर्स, डीएलएफ, वोल्टास, कोलगेट, गोदरेज प्रॉपर्टीज, महिंद्रा एंड फाइनेंशियल, डीएलएफ, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल, जिंदल स्टील, ग्लेनमार्क, बायोकॉन, अरोबिंदो फार्मा, कोटक महिंद्रा, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, कंटेनर कॉर्पोरेशन, अपोलो टायर्स, सन फार्मा, पीरामल इंटरप्राइजेज गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: क्रेडिट स्कोर (Credit Score) खराब है, कोई बात नहीं यहां जानिए इसे ठीक करने के टिप्स
वहीं दूसरी ओर ओएनजीसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, पीएनबी, केनरा बैंक, बंधन बैंक, टाटा पावर, इंडियाबुल्स हाउसिंग, एल एंड टी फाइनेंस, गेल, पीवीआर, अडानी पोर्ट्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई लोंबार्ड, टीवीएस मोटर, टाटा केमिकल्स, पावर फाइनेंस, अंबुजा सीमेंट्स, कोल इंडिया और भारत फोर्ज मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: अनचाहे व्यावसायिक कॉल नहीं रोकने पर दूरसंचार कंपनियों पर जुर्माना
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)