Advertisment

शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 1268 अंक टूटा 

Share Market Today: सुबह बाजार में कारोबार की शुरुआत हरे निशान में हुई थी, लेकिन थोड़ी देर बाद ही बाजार गिरने लगा. दोपहर 1.44 बजे के आसपास सेंसेक्स 1268 अंक टूट गया.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Share Bazar

सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

Share Market Today: शेयर बाजार में सोमवार को भारी गिरावट देखने को मिली. शेयर मार्केट के हरे निशान पर खुलने के बाद यह औंधे मुंह गिर पड़ा एक ही दिन में शेयर बाजार में 1200 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. दोपहर 1.44 बजे के आसपास सेंसेक्स 1268 अंक टूट गया. ऐसा लगता है कि बाजार पर मंदडियों की पकड़ मजबूत हो रही है. पेटीएम की हालत आज भी खराब है. सोमवार सुबह बीएसई सेंसेक्स 74 अंक की तेजी के साथ  59,710.48 पर खुला था. थोड़ी ही देर में इसमें गिरावट शुरू हो गई. दोपहर 1.44 बजे के आसपास सेंसेक्स 1268 अंकों की भारी गिरावट के साथ 58,368.93 तक पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 32 अंक की तेजी के साथ पर खुला. दोपहर 12.10 बजे के आसपास निफ्टी 335 अंकों की गिरावट के साथ 17429 पर पहुंच गया. 

2 दिन में 35% घट गया इनवेस्टर्स का पैसा
पेटीएम (Paytm) के स्टॉक में 2 दिन में ही इनवेस्टर्स का पैसा 35 फीसदी से ज्यादा घट गया है. लिस्टिंग वाले दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशंस का मार्केट कैप 1,10,407 करोड़ रुपये पहुंच गया था. सोमवार को आई गिरावट के बाद पेटीएम का मार्केट कैप घटकर 86,000 करोड़ के स्तर पर है. पेटीएम के शेयर का इश्यू प्राइस 2,150 रुपये था. इश्यू प्राइस पर पेटीएम का मार्केट कैप 1.39 लाख करोड़ रुपये से अधिक था.  

सभी सेक्टर लाल निशान में  
सभी सेक्टर लाल निशान में चल रहे हैं. ऑटो, पीएसयू बैंक, ऑयल ऐंड गैस, रियल्टी आदि सेक्टर में 1 से 2 फीसदी की गिरावट आई है. एयरटेल के द्वारा टैरिफ बढ़ाने की वजह से आज टेलीकॉम शेयर चमकते दिख रहे हैं. 

Source : News Nation Bureau

share market Sensex Today bse sensex today sensex india Nifty today
Advertisment
Advertisment