Share Market Today: शेयर मार्केट सोमवार को रिकॉर्ड बढ़त के साथ ओपन हुआ और ये पहली बार 73000 के पार चला गया. जबकि निफ्टी ने भी 22000 का आंकड़ा पार कर दिया. सोमवार को कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स 481 अंकों के उछाल के साथ 73049 के स्तर पर ओपन हुआ. वहीं एनएसई निफ्टी 158 अंकों की तेजी के साथ 22053 पर खुला. भारतीय शेयर बाजार में अभी भी तेजी का रुख जारी है. बाजार के जानकारों का कहना है कि निफ्टी बहुत जल्द 22400 के लेवल तक पहुंच सकता है.
ये भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: आज से इन नियमों का पालन करेंगे 11 यजमान, 22 जनवरी को होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
आईटी कंपनियों की शेयरों में तेजी
शेयर बाजार की शुरुआती कारोबार में आईटी कंपनियों के शेयरों में तेजी का रुख बना रहा. विप्रो, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, टीसीएस के शेयरों में तेजी की वजह से सेंसेक्स-निफ्टी ने आज इतिहास रच दिया. सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स 611 अंक चढ़कर 73180के स्तर पर पहुंच गया. जबकि निफ्टी ने 167 अंक की छलांग लगाई और ये 22061 के स्तर तक पहुंच गया.
ये भी पढ़ें: देशभर में मकर संक्रांति की धूम, हरिद्वार से लेकर बंगाल तक श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी
पिछले हफ्ते भी बाजार ने रचा था इतिहास
बता दें कि शेयर बाजार ने पिछले सप्ताह भी इतिहास रछा था. एनएसई निफ्टी 21928 ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया और बीएसई सेंसेक्स 72720 के अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुंचा था. बता दें कि इस हफ्ते एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे प्रमुख कंपनियां अपने नतीजों का ऐलान करेंगी. इसका असर शेयर बाजार पर पड़ने की संभावना है. वहीं आज मार्केट की चाल थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर निर्भर करेगी और दिसंबर के थोक महंगाई दर के आंकड़े आज जारी किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Indigo: विमान की उड़ान में देरी होने का एलान कर रहा था पायलट, तभी यात्री ने कर दिया हमला, सामने आया Video
Source : News Nation Bureau