आरबीआई की बैठक के नतीजों से पहले शेयर बाजार तेज, 200 अंक चढ़ा सेंसेक्स

सेंसेक्स सुबह 9.27 बजे बीते सत्र से 164.63 अंकों यानी 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 49,366.02 पर कारोबार कर रहा था

author-image
Rajeev Mishra
New Update
Sensex

शेयर बाजार में तेजी( Photo Credit : File photo)

Advertisment

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजे आने से पहले बुधवार को देश का शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला. आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा चढ़ा और निफ्टी में भी बढ़त के साथ कारोबार चल रहा था. सेंसेक्स सुबह 9.27 बजे बीते सत्र से 164.63 अंकों यानी 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 49,366.02 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी बीते सत्र से 59.60 अंकों यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 14,743.10 पर बना हुआ था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 75.70 अंकों की तेजी के साथ 49,277.09 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 49,407.23 तक चढ़ा जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 49,093.90 रहा.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 32.95 अंक चढ़कर 14,716.45 पर खुला और 14,753.95 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,649.85 रहा. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास सुबह 10 बजे केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में लिए गए फैसले की घोषणा करेंगे.

केंद्रीय बैंक RBi ने अगली तिमाही के लिए मौद्रिक नीति का ऐलान किया है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने रेपो रेट में एक बार फिर कोई बदलाव नहीं किया है. शक्तिकांत दास ने रेपो रेट को 4 फीसदी पर स्थिर रखने के केंद्रीय बैंक के फैसले की घोषणा की. आईबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि रेपो रेट को 4 फीसदी पर और रिवर्स रिपो रेट को 3.35 फीसदी पर स्थिर रखने का फैसला लिया गया है. घोषित ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. पहले 4 प्रतिशत थी जो बरकरार रखी गई है वहीं, रिवर्स रेपो रेट को भी 3.35 प्रतिशत पर ही रखा गया है. आरबीआई ने बैंक रेट को भी 4.25 प्रतिशत पर  रखा है. MSF रेट को भी 4.25 प्रतिशत पर रखा गया है. आरबीआई ने बताया कि वृद्धि को समर्थन देने तथा मुद्रास्फीति को लक्षित स्पर पर बनाए रखने के लिए केंद्रीय बैंक उदार मौद्रिक नीति को जारी रखेगा. RBI ने नीतिगत दरों पर लगातार 5वीं बार यथास्थिति बरकरार रखा और रेपो दर चार प्रतिशत पर ही रखा है. आरबीआई गवर्नर शशिकांत दास ने कहा कि हाल में कोविड-19 संक्रमण में बढ़ोतरी ने आर्थिक वृद्धि दर में सुधार को लेकर अनिश्चितता पैदा की है.

Source : IANS

share market Indian Stock Market BSE NSE आरबीआई RBI शेयर बाजार एनएसई बीएसई
Advertisment
Advertisment
Advertisment