Share Market: शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Sensex Today) में जोरदार तेजी के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. 23 मई के बाद सेंसेक्स (Sensex) फिर से 40,000 स्तर के पार पहुंच गया है. वहीं 5 सत्र के बाद निफ्टी (Nifty) भी दोबारा 12 हजार के पार पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: Rupee Update: कच्चे तेल में भारी गिरावट से रुपये में मजबूती, 11 पैसे बढ़कर खुला भाव
शुक्रवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 166.94 प्वाइंट के उछाल के साथ 39,998.91 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 53.9 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,999.80 के स्तर पर खुला.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार तेजी के साथ कारोबार
शुरुआती कारोबार में (9:35 PM) सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. बैंक निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. बैंक निफ्टी में करीब 210 प्वाइंट की तेजी के साथ 31,750 के स्तर पर कारोबार करते हुए देखा गया. फिलहाल सेंसेक्स में 40,100 के करीब कारोबार हो रहा है. जून सीरीज की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है.
यह भी पढ़ें: Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस लेने जा रहे हैं तो इन बातों का रखें ख्याल
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में IOC, एशियन पेंट्स, BPCL, टेक महिंद्रा, ब्रिटानिया, कोल इंडिया, TCS, ONGC, इंडियाबुल्स हाउसिंग, HCL टेक, लार्सन, सिप्ला, आयशर मोटर्स, जी इंटरटेनमेंट और भारती एयरटेल में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में ग्रासिम, यस बैंक, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, वेदांता और बजाज फिनसर्व में कमजोरी के साथ कारोबार हुआ.
HIGHLIGHTS
- 23 मई के बाद सेंसेक्स (Sensex) फिर से 40,000 स्तर के पार पहुंचा
- 5 सत्र के बाद निफ्टी (Nifty) भी दोबारा 12 हजार के पार पहुंच गया है
- सेंसेक्स 166.94 प्वाइंट के उछाल के साथ 39,998.91 के स्तर पर खुला