Advertisment

HDFC मर्जर डील का पड़ा प्रभाव, सेंसेक्स ने मारी 1500 अंक ऊंची छलांग

Share Market Update Today:  यह इस साल में पहली बार है जब निफ्टी ने 18 हजार का आंकड़ा पार कर लिया हो.सोमवार सुबह करीब सवा दस बजे बीएसई सेंसेक्स 1528 अंक की तेजी के साथ 60,804.69 पर पहुंच गया.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Share Market Update Today

Share Market Update Today( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Share Market Update Today: HDFC के HDFC बैंक से विलय का सीधा प्रभाव शेयर मार्केट पर पड़ा है. शेयर मार्केट में रॉकेट की स्पीड से तेजी आई है. सेंसक्स ने जहां 1500 अंक ऊंची छलांक लगा ली है वहीं निफ्टी ने 18 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है. यह इस साल में पहली बार है जब निफ्टी ने 18 हजार का आंकड़ा पार कर लिया हो.सोमवार सुबह करीब सवा दस बजे बीएसई सेंसेक्स 1528 अंक की तेजी के साथ 60,804.69 पर पहुंच गया. वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी 394.45 अंक की तेजी के साथ 18,064.90 अंक पर पहुंच गया.  

यह भी पढ़ेंः टोमैटो का बिजनेस दिलाएगा पैसा ही पैसा, सरकार की मदद से मोटी कमाई

HDFC के HDFC बैंक के शेयरों में 15 फीसदी तेजी आई है. एचडीएफसी के एचडीएफसी बैंक में मर्जर से  एचडीएफसी के शेयरधारकों को 25 शेयरों पर एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर मिलेंगे. बता दें दोनों कंपनियों के इस मर्जर को अभी RBI और दूसरी रेग्युलेटरी एजेंसियों से मंजूरी नहीं मिली है. 

यह भी पढ़ेंः Delhi Under Triple Attack: पेट्रोल-डीजल के बाद CNG के दाम बढ़े

इन दोनों कंपनियों के मर्जर के बाद से यह मार्केट कैप के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी कंपनी होगी. एचडीएफसी की कुल एसेट्स 6.23 लाख करोड़ रुपये है वहीं एचडीएफसी बैंक की एसेट्स 19.38 लाख करोड़ रुपये है. इस समय रिलायंस इंडस्ट्रीज तेज रेस का घोड़ा बन कर सबसे आगे है वहीं दूसरे नंबर पर टीसीएस है.

HIGHLIGHTS

  • एचडीएफसी की कुल एसेट्स 6.23 लाख करोड़ रुपये है
  • निफ्टी ने 18 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है
share market update Sensex Today bse sensex today Sensex Nifty Today BSE Sensex sensex india Nifty today
Advertisment
Advertisment