Advertisment

दो दिनों की खराब शुरुआत के बाद बुधवार को हरे निशान में खुला शेयर बाजार

बाद में शुरुआती कारोबार के दौरान भी सकारात्मक रुख दिखाते हुए बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.51 बजे 150.08 अंकों की बढ़त के साथ 36,303.70 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी लगभग इसी समय 37.05 अंकों की मजबूती के साथ 10,868.45 पर कारोबार करते देखे गए.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
दो दिनों की खराब शुरुआत के बाद बुधवार को हरे निशान में खुला शेयर बाजार

शेयर बाज़ार मज़बूती के साथ खुला

Advertisment

पिछले दो दिनों से ख़राब शुरुआत के बाद बुधवार को देश का शेयर बाज़ार मज़बूती के साथ खुला. सुबह में सेंसेक्स 126.01 अंको की मज़बूती के साथ 36,279.63 अंक पर, जबकि निफ़्टी 39.15 अंको की बढ़ते के साथ 10,870.55 पर खुला. बाद में शुरुआती कारोबार के दौरान भी सकारात्मक रुख दिखाते हुए बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.51 बजे 150.08 अंकों की बढ़त के साथ 36,303.70 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी लगभग इसी समय 37.05 अंकों की मजबूती के साथ 10,868.45 पर कारोबार करते देखे गए.

इससे पहले पिछले चार कारोबारी दिन में सेंसेक्स 720 अंक गिरा था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 29.20 अंक बढ़कर 10,860.60 अंक पर पहुंच गया. 

ब्रोकरों ने कहा कि सकारात्मक वृहद आर्थिक आंकड़ों से लिवाली गतिविधियों में सुधार देखा गया. खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी में घटकर 19 महीने के न्यूनतम स्तर पर 2.05 प्रतिशत पर आ गई.

इस बीच, औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) की वृद्धि दर दिसंबर, 2018 में घटकर 2.4 प्रतिशत पर आ गई. खनन क्षेत्र का उत्पादन घटने तथा विनिर्माण क्षेत्र के खराब प्रदर्शन की वजह से औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर घटी है. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने मंगलवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद यह आंकड़े जारी किए थे.

शेयर बाजारों के पास मौजूद अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 466.78 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 122.64 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे.

एशियाई बाजारों में, जापान का निक्केई शुरुआती कारोबार में 1.21 प्रतिशत जबकि कोरिया का कॉस्पी 0.40 प्रतिशत बढ़ा. हांगकांग के हेंगसेंग सूचकांक में भी बढ़त रही. वहीं, अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज मंगलावर को 1.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ.

अमेरिकी शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद

अमेरिकी सरकार का कामकाज जारी रखने के लिए सांसदों द्वारा अस्थायी समझौते और अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोमी पोवेल की सकारात्मक टिप्पणी से अमेरिकी शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज मंगलवार को 372.65 अंकों यानी 1.49 फीसदी की मजबूती के साथ 25,425.76 पर रहा। एसएंडपी 500 सूचकांक 34.93 अंकों यानी 1.46 फीसदी की बढ़त के साथ 7,414.62 पर रहा.

नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 106.71 अंकों यानी 1.46 फीसदी की मजबूती के साथ 7,414.62 पर रहा.

और पढ़ें- पेट्रोल, डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन स्थिर, कच्चे तेल में तेजी

डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन सांसदों के बीच सीमा दीवार फंडिग के लिए मंगलवार को अस्थायी समझौता होने के कराण निवेशकों का उत्साह बढ़ गया है, जिसका सकारात्मक रुख देश के शेयर बाजार में भी देखने को मिला.

Source : News Nation Bureau

nifty sensex share market Stock Market News BSE NSE Share Market News Sensex Today share market today stock market updates Rupee Vs Dollar Exchange Rate stocks in news today top stocks best stocks
Advertisment
Advertisment