आज से ठीक 5 साल पहले भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए (NDA) की जीत का भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने जोरदार स्वागत किया था. ऐसा माना जाता है कि इतिहास खुद को दोहराता है. जानकारों की मानें इस बार भी ऐसा ही कुछ हो सकता है. एग्जिट पोल (EXIT POLL) के बाद शेयर बाजार ने जिस तरह से नए कीर्तिमान बनाए हैं उसको देखकर तो यही लग रहा है.
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी की Reliance या TATA नहीं, मार्केट कैप में ये है देश का सबसे बड़ा समूह
2014 में 25,000 का स्तर पार कर गया था सेंसेक्स
16 मई 2014 को 16वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव के नतीजों के आने के बाद सेंसेक्स 25,000 के स्तर को पार कर गया था. हालांकि उस दिन कारोबार के अंत में भारी बिकवाली की वजह से सेंसेक्स 24,121.74 पर बंद हुआ था. बता दें कि मई 2014 में भी ज्यादातर एग्जिट पोल (EXIT POLL) ने बीजेपी को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया था. नतीजों के बाद पांच कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में 1,560 प्वाइंट का जोरदार उछाल दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: एक्जिट पोल (Exit Poll) पर उद्योग जगत की चुप्पी, कर रहे नतीजों का इंतजार
2014 में चुनाव नतीजे आने से बाजार लगातार बढ़ रहा था. 16 मई को BSE सेंसेक्स 1,470 प्वाइंट उछलकर 25,375 के स्तर पर पहुंच गया था. निफ्टी भी उस दिन 7,500 के स्तर को पार करते हुए उस समय की ऊंचाई 7,563 के स्तर पर पहुंच गया था. उस दिन रुपये में भी तेजी देखने को मिली थी. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया था.
यह भी पढ़ें: Rupee Open Today 21 May: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बगैर किसी बदलाव के खुला, सोमवार को आया था उछाल
बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले एग्जिट पोल (EXIT POLL) में BJP-NDA की भारी जीत का अनुमान आने के बाद से शेयर बाजार नई ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया है. मंगलवार को सेंसेक्स ने 39571.73 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया है. वहीं निफ्टी भी 11883.55 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.
HIGHLIGHTS
- 16 मई 2014 को चुनाव के नतीजों के बाद सेंसेक्स 25,000 के पार चला गया था
- 16 मई को BSE सेंसेक्स 1,470 प्वाइंट उछलकर 25,375 के स्तर पर पहुंचा था
- अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया था रुपया