Advertisment

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का राइट इश्यू लेने के लिए शेयरधारक किस्तों में कर सकेंगे भुगतान

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का राइट निर्गम शेयरधारकों के लिए 20 मई को खुलेगा और तीन जून को बंद होगा. इसके तहत शेयरधारकों को प्रत्येक 15 शेयर पर एक शेयर की पेशकश की जाएगी.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Mukesh Ambani

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)( Photo Credit : फाइल फोटो)

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने कहा कि उसके शेयरधारकों को कंपनी के 53,125 करोड़ रुपये के राइट निर्गम में शेयर खरीदने के लिए सिर्फ 25 प्रतिशत राशि का भुगतान करना होगा, जबकि शेष राशि अगले साल मई और नवंबर में दो किस्तों में देनी होगी. कंपनी का राइट निर्गम शेयरधारकों के लिए 20 मई को खुलेगा और तीन जून को बंद होगा. इसके तहत शेयरधारकों को प्रत्येक 15 शेयर पर एक शेयर की पेशकश की जाएगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: घरेलू वायदा बाजार में रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोना, जानिए क्या है तेजी की बड़ी वजह

शुरुआत में 25 प्रतिशत राशि का करना होगा भुगतान

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि 1,257 रुपये प्रति शेयर के भाव में से शेयर लेते समय सिर्फ 25 प्रतिशत राशि का भुगतान करना होगा. इतनी ही राशि का भुगतान अगले साल मई 2021 में करना होगा और शेष 50 प्रतिशत का भुगतान नवंबर 2021 में किया जाएगा. कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल की राइट इश्यू समिति ने 17 मई 2020 को हुई बैठक में यह फैसला किया गया. इसके तहत प्रति इक्विटी शेयर 314.25 रुपये या 25 प्रतिशत का भुगतान मई 2021 में और 628.50 रुपये या 50 प्रतिशत का भुगतान नवंबर 2021 में किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने राज्यों के लिए किया बड़ा ऐलान, अपनी GDP के 5 फीसदी के बराबर कर्ज उठा सकेंगे राज्य

Advertisment

राइट निर्गम के तहत 1,257 रुपये के भाव पर शेयरों की पेशकश की गई है, जबकि रिलायंस के शेयरों की कीमत बढ़कर 1458.90 रुपये (शुक्रवार को बंद भाव) हो गई है. इसके बावजूद राइट निर्गम की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

Investors RIL Right Issue share market sensex Reliance Industries Mukesh Ambani RIL Reliance Jio
Advertisment
Advertisment