Advertisment

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 74,240 करोड़ बढ़ा

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 74,240 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे अधिक लाभ में रही.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Reliance Industries

बीते सप्ताह भी रिलायंस इंडस्ट्रीज रही फायदे में.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 74,240 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे अधिक लाभ में रही. सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईटीसी तथा आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ. वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल), इन्फोसिस, एचडीएफसी तथा कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन घट गया.

समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 50,556.75 करोड़ रुपये बढ़कर 13,60,879.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसी तरह आईसीआइसीआई बैंक की बाजार हैसियत 7,092.05 करोड़ रुपये बढ़कर 2,31,751.90 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी बैंक की 6,241.63 करोड़ रुपये बढ़कर 5,74,119.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 4,690.48 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 8,61,153.53 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का मूल्यांकन 3,136.95 करोड़ रुपये बढ़कर 3,05,838.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

यह भी पढ़ेंः आत्मनिर्भर भारत को लेकर रक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान, जानें 5 बड़ी बातें

आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 2,522.24 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,41,182.98 करोड़ रुपये रहा. इस रुख के उलट इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 6,601.91 करोड़ रुपये घटकर 4,04,952.60 करोड़ रुपये रह गया. कोटक महिंद्रा बैंक का मूल्यांकन 5,016.44 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,65,584.08 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का 849.96 करोड़ रुपये की कमी के साथ 3,08,404.13 करोड़ रुपये रह गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 505.15 करोड़ रुपये घटकर 5,19,426.78 करोड़ रुपये रह गई.

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 433.68 अंक या 1.15 प्रतिशत के लाभ में रहा. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी तथा आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा.

Source : Bhasha/News Nation Bureau

sensex share market Reliance Market Capital
Advertisment
Advertisment