आज शेयर बाजार में कामकाज की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई. सेंसेक्स करीब चार अंक की कमजोरी के साथ 66019 अंक के लेवल पर खुला ,जबकि निफ्टी करीब 3.5 अंक की कमजोरी पर 19670 के लेवल पर कारोबार करता दिखा. शेयर बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स में करीब 22 अंक की तेजी आई थी और यह 66,045 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 10 अंक की तेजी के साथ 19685 के लेवल पर पहुंच गया था.
हालांकि, शेयर मार्केट ओपन होते ही टाटा कंज्यूमर, बजाज फिनसर्व , बजाज फाइनेंस और अपोलो हॉस्पिटल जैसी कंपनियों के शेयरों में उछाला देखने को मिला, जबकि हिंडाल्को, एसबीआई लाइफ, हीरो मोटोकॉर्प और इन्फोसिस कंपनियों के शेयरों में कमजोरी देखने को मिली.
मार्केट ओपन होते ही निफ्टी में 60 अंक की कमजोरी देखी गई. दरअसल, अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका को देखते हुए घरेलू सूचकांक में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली से भी घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई थी. 26 सितंबर को प्री ओपनिंग कारोबार में सेंसेक्स में 48 अंक की तेजी दर्ज की गई थी और यह 66071 के लेवल पर कामकाज कर रहा था. 26 सितंबर को प्री ओपनिंग कारोबार में सेंसेक्स में 48 अंक की तेजी दर्ज की गई थी और यह 66071 के लेवल पर कामकाज कर रहा था.
Source : News Nation Bureau