Advertisment

Small Business Ideas: 20 हजार रूपए में शुरू करे ये बिजनेस, हर माह होगी 50 हजार तक की कमाई

Small Business Ideas: क्या आपको नौकरी की तलाश है? या फिर आप एक मिडिल या लो इनकम क्लास से ताल्लुक रखते हैं और सैलरी में काम नहीं चला पा रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि आप अपनी आमदनी बढ़ाने के जरिए तलाश रहे होंगे

author-image
Mohit Sharma
New Update
Small Business Ideas

Small Business Ideas( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Small Business Ideas: क्या आपको नौकरी की तलाश है? या फिर आप एक मिडिल या लो इनकम क्लास से ताल्लुक रखते हैं और सैलरी में काम नहीं चला पा रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि आप अपनी आमदनी बढ़ाने के जरिए तलाश रहे होंगे. इस बीच आपके मन में अपना बिजनेस शुरू करने का ख्याल भी आता होगा, लेकिन पूंजी की कमी के कारण ऐसा करना भी आपके लिए संभव न हो. लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसी खबर लेकर आए हैं, जो आपकी आय बढ़ाने में मददगार साबित हो सकती है. दरअसल, यह  एक कम पूंजी की बिजनेस (Small Business Ideas) है, जिसको आप कम पैसे में शुरू कर महीने के अंत में अच्छी कमाई कर सकते हैं. 

 BJP: कौन बनेगा बीजेपी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष? आज दिल्ली में तय होगा नाम

खिलौनों का बिजनेसः यह एक कम पूंजीवाला ऐसा बिजनेस है, जिसको 30 हजार रुपए की लागत से भी शुरू किया जा सकता है. हमारा देश पहले से ही खिलौनों का आयातक रहा है. उसमें में भी अधिकांश खिलौने चीन से आयात किया जाते हैं, लेकिन अब चूंकि चीन से हमारा तनाव चल रहा है और भारत सरकार आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया जैसी नई योजना पर काम कर रही है तो खिलौनों का बिजनेस आपको मोटा मुनाफा दे सकता है. 

 UP: फतेहपुर में बेकाबू कार चालक ने 4 को कुचला, पति-पत्नी समेत 3 की मौत

वेस्ट मटीरियल (Waste Material) रीसाइकिलः ऐसे कम पूंजी वाले बिजनेस में से एक है. (Waste Material) यानी वेस्ट मटीरियल को रीसाइकिल करने का बिजनस (Recycling Business Ideas). जिसको केवल 10 से 20 हजार रुपए (Low Investment Business)में शुरू किया जा सकता है. इस बिजनेस में आपको हर महीने मोटी कमाई हो सकती है. इसके लिए आप नगर निगम जैसे सरकारी विभागों से भी संपर्क कर सकते हैं. क्योंकि इस विभागों से बड़ी मात्रा में वेस्ट मटीरियल निकलता है. इस वेस्ट मटीरियल को रीसाइकिल कर आप कई उगयोगी सामान बनाकर बाजार में बेच सकते हैं. इन बिजनेस के शुरू करने लिए आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रुपए तक का लोन भी प्राप्त कर सकते हैं.

New Business Idea new business ideas Business idea most successful small business ideas low-cost business ideas with high profit 2021 top 10 small business ideas best business ideas in india business ideas in india business ideas with low investment busin
Advertisment
Advertisment
Advertisment